# मोईन अली
इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली को साल 2018 में आरसीबी ने अपने साथ जोड़ा था। मोईन अली गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से ही मैच जिताने की काबिलियत रखते हैं। मोईन अली ने अपने करियर में अभी तक 18 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 23 छक्के और 21 चौके लगाए हैं।
# आंद्रे रसेल
आंद्रे रसेल ने आईपीएल में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से अपना एक अलग मुकाम बनाया है आईपीएल में रसेल दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले हैं। रसेल किसी भी गेंदबाजी आक्रमण के सामने आक्रामक बल्लेबाजी से मैच पलटने की क्षमता रखते हैं। रसेल ने अब तक अपने आईपीएल करियर में 74 मैच खेले हैं और 74 मैचों में उन्होंने 129 छक्के तथा 105 चौके जड़े हैं।
# किरोन पोलार्ड
मुंबई इंडियंस के सबसे भरोसेमंद और मैच जिताऊ खिलाड़ियों में से एक वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड आईपीएल में छक्के लगाने के मामले में काफी माहिर है। पोलार्ड आईपीएल में शुरू से मुंबई के लिए ही खेले हैं। पोलार्ड ने अब तक अपने आईपीएल करियर में 161 मैच खेले हैं और उन्होंने 194 छक्के तथा 192 चौके जड़े हैं।