#4. रजत भाटिया:
दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) की ओर से अपना आईपीएल करियर शुरू करने वाले गेंदबाजी ऑलराउंडर रजत भाटिया भी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन अचानक ही वे आईपीएल से बाहर हो गए। उन्होंने अपने अधिक मैच कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेले हैं। भाटिया ने 95 मैचों की 91 पारियों में कुल 71 विकेट चटकाए हैं जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 4/15 रहा है। उन्होंने अपना अंतिम सीजन 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की ओर से खेला था।
#3. मनविंदर बिस्ला:
बल्लेबाज मनविंदर बिस्ला ने डेक्कन चार्जर्स की ओर से अपना आईपीएल करियर शुरू किया था। लेकिन उन्होंने अपने ज्यादा आईपीएल मैच कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेला था। मनविंदर बिस्ला ने 2012 के फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 48 गेंदों पर 84 रनों की पारी खेलकर कोलकाता नाइटराइडर्स को जीत दिलाई थी। बिस्ला में आईपीएल के 39 मैचों में 21.0 की औसत से 798 रन बनाए हैं जिसमें 4 अर्धशतक शामिल है। उन्होंने अपना अंतिम सीजन 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेला था। इसके बाद वे अचानक आईपीएल से दूर हो गए।