टी20 क्रिकेट जगत का सबसे रोचक फॉर्मेट है। 20 ओवर्स के मैच में जबरदस्त छक्के और चौके देखने को मिलते हैं। हर टीम सिर्फ 120 गेंदों में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करती है और इसके चलते उन्हें हर गेंद पर शॉट्स लगाने का प्रयास करना होता है।
ऐसे में कुछ मौकों पर खिलाड़ी रिस्क उठाकर ढेरों बिउंड्रीज लगाते हैं। टी20 में छक्के लगना साधारण बात है लेकिन किसी बल्लेबाज द्वारा मैच में 10 या उससे ज्यादा छक्के लगाना मुश्किल है। इसके बावजूद भी कुछ खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में खूब छक्के लगाए हैं।
इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं।
#5 एविन लुईस- 12 छक्के
एविन लुईस फिलहाल वेस्टइंडीज की टी20 टीम का सबसे अहम हिस्सा है। लुईस को इंटरनेशनल क्रिकेट का नया क्रिस गेल माना जाता है क्योंकि यह खिलाड़ी भी जबरदस्त बल्लेबाजी करता है। लुईस ने 2016 में अफगानिस्तान के खिलाफ अपना पहला टी20इंटरनेशनल मैच खेला था।
इसके बाद वह टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गए। खैर, एविन लुईस ने 2017 में भारत के खिलाफ एक टी20 मैच में 12 छक्के लगाए थे। इस मैच में विंडीज़ को जीत के लिए 191 रन चाहिए थे। एविन ने इस दौरान जबरदस्त बल्लेबाजी की और सिर्फ 62 गेंदों में 125 रन नाबाद बनाए।
इस खिलाड़ी ने टी20 इंटरनेशनल में 29 मैच खेले है और इस दौरान वह 2 शतक और 5 अर्धशतक लगा चुके हैं। खास बात तो यह है कि लुईस ने अपने टी20 करियर में चौके से ज्यादा छक्के लगाए हैं। वह अभी सिर्फ 28 साल के है और अभी वह वेस्टइंडीज के लिए कई मैच खेलकर बड़े रिकॉर्ड बना सकते हैं।