भारतीय टीम के सबसे बड़े मैच विनर रहे युवराज सिंह को किंग्स इलेवेन पंजाब ने आईपीएल 2019 से पहले रिलीज कर दिया है। पिछले आईपीएल की नीलामी से पहले लगातार फॉर्म से जूझ रहे युवी को उनकी पहली आईपीएल टीम किंग्स इलेवेन पंजाब ने बेस प्राइस पर अपने साथ जोड़ा था। टूर्नामेंट में उनका बल्ला पूरी तरफ खामोश रहा और उन्हें अब रिलीज कर दिया गया है।
भारत में टी-20 क्रिकेट किसी की वजह से सबसे ज्यादा फेमस हुआ तो वह युवराज सिंह ही है। युवी ने पहले ही वर्ल्ड टी-20 में स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर की सभी गेंद पर छक्के जड़कर लोगों में टी-20 का नशा भर दिया। उनकी 12 गेंदों पर सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड आज 11 साल बाद भी नहीं टूटा है। अब समय बदल चुका है। युवी भारतीय टीम से बाहर हैं। कैंसर ने इस खिलाड़ी को पूरी तरह बदल दिया। इसके बावजूद नीलामी में उन्हें फिर खरीदा जा सकता है।
आज हम आपको वह 5 कारण बताएंगे क्यों किसी टीम को युवराज सिंह को खरीदना चाहिए।
#5 17 साल से ज्यादा का अंतरराष्ट्रीय अनुभव
युवराज सिंह के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का 17 साल से ज्यादा का अनुभव है। युवी ने दुनिया के हर कोने में रन बनाये हैं। इस बार आईपीएल शायद भारत में न हो। दक्षिण अफ्रीका या अन्य देश जहाँ गेंदबाजों के लिए पिच में मदद होगी वहां किसी युवा खिलाड़ी से ज्यादा युवराज सिंह कारगर साबित हो सकते हैं।
उनका पिछला सीजन जरुर खराब रहा था लेकिन एक सीजन से इतने बड़े खिलाड़ी को कम नहीं आंका जा सकता। उनके पास गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से टीम को जीत दिलाने की काबिलियत है। वह अपने खेल और फिटनेस पर लगातार काम कर रहे हैं। हम सभी को पता है कि आज भी युवराज सिंह अकेले दम पर किसी भी मैच में टीम को जीत दिला सकते हैं।
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करे
#4 दबाव में करते हैं अच्छा प्रदर्शन
युवराज सिंह उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिनपर अगर उंगली उठाई जाती है तो वह अपने बल्ले से जवाब देते हैं। आपके याद होगा 2011 विश्व कप से पहले भी युवराज के फॉर्म पर काफी सवाल उठ रहे थे। विश्व कप में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से टीम की जीत में योगदान दिया। एक बार फिर उनपर अच्छे प्रदर्शन का दबाव है और इस बार फिर वह अपना दम दिखाना चाहेंगे।
#3 अच्छी फिटनेस
पिछले कुछ सालों में युवराज सिंह का वजह काफी बढ़ गया था। इसी वजह से फील्डिंग में भी वह काफी सुस्त नजर आ रहे थे। अब युवी ने अपनी फिटनेस पर काफी काम किया है। इसके बारे में उन्होंने लगातार सोशल मीडिया के जरिये लोगों को बताया भी है। फिट होने की वजह से उनका खेल भी बेहतर हुआ है। अगर उन्हें नीलामी में खरीदा जाता है तो वह जरुर अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करे
#2 विजय हजारे ट्रॉफी का प्रदर्शन
आईपीएल 2018 से पहले हुए घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में युवी का बल्ला पूरी तरह खामोश था। इसी कारण उन्हें नीलामी में बेस प्राइस ही मिल पाया। हाल ही में समाप्त हुई विजय हजारे ट्रॉफी में युवी का बल्ला जमकर बोला है। पंजाब के लिए खेलते हुए उन्होंने कई उपयोगी पारियां खेली थी। इन पारियों की वजह से उनका आत्मविश्वास भी काफी बढ़ा होगा।
#1 अच्छा प्रदर्शन करने की भूख
युवराज सिंह बार- बार विश्व कप 2019 में खेलने की बात कर रहे हैं। इससे साफ हो जाता है कि उनके अंदर अभी भी रन बनाने की भूख बची हुई है। युवा खिलाड़ियों की वजह से उन्होंने रणजी ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया था। अब उनके पास आईपीएल के जरिये ही भारतीय टीम में जगह बनाने की उम्मीद बची है। अगर उन्हें आईपीएल नीलामी में खरीदा जाता है तो टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर वह भारतीय टीम के अपना दावा ठोकना चाहेंगे।
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करे