#4 निचले बल्लेबाजों की कमजोर कड़ी
निचला बल्लेबाजी क्रम भारत का काफी खराब है। ऑस्ट्रेलिया में खेली गई पिछली भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के आंकड़ों की बात की जाए तो मिशेल स्टार्क की बल्लेबाजी औसत 52.00 थे। वहीं मिचेल जॉनसन ने पूरी सीरीज में माइकल क्लार्क से केवल 2 रन कम बनाए थे।
भारतीय गेंदबाज अच्छी बल्लेबाजी करते हुए कम ही दिखाई देते हैं लेकिन जब विपक्ष की निचली बल्लेबाजी की बात आती है तो भारतीय गेंदबाज उनके आगे बुरी तरह विफल हो जाते हैं। विपक्ष के निचले बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे रन स्कोर करते रहते हैं और टीम इंडिया के गेंदबाजों के पसीने छुड़ा देते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ पिछली सीरीज में देखा गया था जहां सैम करन ने इंग्लैंड के निचले क्रम में नेतृत्व किया और क्रीज पर डटे रहे। अब टेस्ट सीरीज जीतने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी को जल्दी से निपटाने की रणनीति तैयार करनी चाहिए वरना भारत इस सीरीज को भी गंवा देगा।
यह भी पढ़ें: 5 क्रिकेटर जो वनडे में लंबे करियर के बाद भी अब तक टिके हुए हैं