#4. भारतीय टीम का मध्यक्रम
ऑस्ट्रेलिया में किसी भी टीम के लिए उनकी मध्यक्रम बल्लेबाज़ी काफी मजबूत होनी चाहिए। भारतीय टीम के शुरू के तीन बल्लेबाज़ शिखर धवन, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने खुद को मैच विनर खिलाड़ी के रूप में हर बार साबित किया है, लेकिन यदि किसी मैच में इन तीनों का बल्ला ख़ामोश रहता है, तो भारतीय टीम का मध्यक्रम भी पिछले काफी समय से कुछ ख़ास नहीं कर सका है।
अंबाती रायडू घरेलू सीरीज़ में नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार फार्म में दिखाई दिए थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के हालात में उनकी बल्लेबाज़ी काफी परखी जाने वाली है। साल 2018 में महेंद्र सिंह धोनी अपनी बल्लेबाज़ी को लेकर काफी आलोचना झेल चुके हैं, वहीं केएल राहुल भी अपने करियर के सबसे ख़राब फार्म से इस समय गुज़र रहे हैं।
ऋषभ पंत 4 मैचों की टेस्ट सीरीज़ में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए पुज़ारा के बाद सबसे अधिक रन बनाने वाले सीरीज़ में दूसरे बल्लेबाज़ थे, लेकिन वह इस तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में टीम का हिस्सा नहीं है, जिस कारण भारतीय टीम का मध्यक्रम काफी कमज़ोर दिखाई दे रहा है।