#3. वनडे टीम को कोई अभ्यास मैच नहीं
हार्दिक पांड्या इस तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में भारतीय टीम के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहने वालेहैं , लेकिन उन्होंने अपनी इंजरी के बाद कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। बडौदा के इस ऑलराउंडर ने भारतीय टीम में चोट से वापसी से पहले घरेलू क्रिकेट में जरूर खेला था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के हालातों में एक भी मैच ना खेलने के कारण पांड्या को वहां कि पिचों के अनुसार खुद को ढालने में काफी कठिनाई होने वाली है।
पांड्या इस तीन मैचो की वनडे सीरीज़ में खेलने वाले है, लेकिन बिना मैच प्रैक्टिस के कारण उनके लिए यह सीरीज़ आसान नहीं होने वाली है। साथ ही महेंद्र सिंह धोनी भी टी 20 सीरीज़ में टीम का हिस्सा नहीं थे और यह इस दौरे पर उनके लिए पहला मैच होने वाला हैं।
ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर किसी भी बल्लेबाज़ के लिए शुरू में खेलना काफी मुश्किल भरा होता है और भारतीय टीम के मैच विनर खिलाड़ी बिना किसी अभ्यास मैच के इस सीरीज़ में खेलने उतर रहे हैं, जो इस सीरीज़ के परिणाम पर असर जरूर डाल सकती है।