#2. ऑस्ट्रेलिया का नया तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण
टेस्ट सीरीज़ में भारतीय बल्लेबाज़ी क्रम को ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क, जॉश हैजलवुड औऱ पैट कमिंस के तेज़ गेंदबाज़ी अटैक का सामना करना पड़ा था, जिस कारण टीम ने इन गेंदबाज़ो के खिलाफ एक रणनीति के तहत खेला था।
लेकिन यदि हम ऑस्ट्रेलिया की इस तीन मैचो की वनडे सीरीज़ के लिए गेंदबाज़ो पर नज़र डाले तो कई ऐसे नाम मिलेंगे जिनको भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने इससे पहले नहीं खेला हैं, जिसमें झाय रिचर्ड्सन और जेसन बेहरनडॉर्फ़ जैसे 2 तेज़ गेंदबाज़ शामिल है। इसके अलावा लगभग 8 सालों के बाद वनडे टीम में तेज़ गेंदबाज़ पीटर सिडल भी वापसी कर रहे हैं। वहीं टीम में बिली स्टैनलेक के रूप में एक ऐसा तेज़ गेंदबाज़ मौजूद है जो अपनी लम्बाई से भी बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल सकता है।
यह सभी तेज़ गेंदबाज़ टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं थे, सिर्फ पीटर सिडल को छोड़कर जिन्हें पूरी सीरीज़ के दौरान एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था, जिस कारण यह गेंदबाज़ी आक्रमण टीम को एक अलग आत्मविश्वास देता है औऱ भारतीय टीम के बल्लेबाजों को इनके खिलाफ एक नयी रणनीति बनाकर मैदान में उतरना पडेगा।