#) दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन
भारत को पहली पारी के आधार पर 7 रनों की बढ़त मिली थी, लेकिन दूसरी पारी में खराब बल्लेबाजी के कारण बल्लेबाजों ने गेंदबाजों के प्रदर्शन पर पानी फेर दिया। मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, हनुमा विहारी और ऋषभ पंत सभी बल्लेबाज पूरी तरह से नाकाम रहे।
इसी वजह से भारत बड़ा स्कोर बनाने से चूक गया और अंत में सिर्फ 124 रनों पर ही ऑलआउट हो गए। न्यूजीलैंड को जीतने के लिए 132 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने आसानी से हासिल कर लिया। दूसरी पारी में बल्लेबाज अपनी गलती से सीखकर अच्छा करते, तो न्यूजीलैंड को इतना आसान लक्ष्य नहीं मिलता पीछा करने के लिए।
यह भी पढ़ें: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका
Edited by मयंक मेहता