#1 विराट कोहली की शानदार कप्तानी
विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में नई ऊंचाइयों को छुआ है। जब कोहली को टीम इंडिया की कप्तानी मिली थी तो भारत टेस्ट रैंकिंग में 6ठे नंबर पर था। फिर एक के बाद एक सीरीज़ में जीत हासिल हुई और टीम इंडिया टॉप पर क़ाबिज़ हो गई। कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 33 मैचों में 20 में जीत हासिल की है। उनकी जीत का औसत 60.6 है, जो लाजवाब है। फ़ुल टाइम कप्तान बनने के बाद कोहली ने एक भी टेस्ट सीरीज़ नहीं हारी है। कप्तानी की ज़िम्मेदारी के अलावा उनके बल्ले का कमाल भी कम नहीं है, एक के बाद एक शतक से टीम इंडिया को लगातार जीत हासिल हुई है। बेहद मुमकिन है कि कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया विदेशी मैदान में भी कमाल दिखाएगी। लेखक- प्रथमेश पाटिल अनुवादक- शारिक़ुल होदा
Edited by Staff Editor