AUS vs IND: 5 कारण जिनकी बदौलत भारत ने यह टेस्ट श्रृंखला जीती

Image result for india vs aus

#4. ऋषभ पंत की आतिशी बल्लेबाज़ी

Image result for pant ton vs aus

पिछले साल ट्रेंट ब्रिज में टेस्ट डेब्यू के बाद से ही ये एक चर्चा का विषय बना हुआ था की क्या इस युवा खिलाड़ी में स्थिति के अनुसार खेलने की क्षमता है या नहीं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे पर सबको यह जरूर बता दिया की उनमें स्थिति के अनुसार खेलने की क्षमता है।

पिछले हर गेम में ये देखा गया है कि वे 20-30 रन बनाने के बाद एक ख़राब शॉट के कारण अपना विकेट फेंक दिया करते थे। लेकिन सिडनी में पहली बार उन्होनें संजीदगी दिखाई और लंबी बल्लेबाज़ी भी की।

सिडनी में शतक बनाने वाले वह पहले भारतीय विकेट-कीपर बल्लेबाज़ बने और कई सारे रिकॉर्ड को भी अपने नाम किया। सातवें विकेट के लिए जडेजा के साथ उनकी 204 रन की रिकॉर्ड-ब्रेकिंग साझेदारी बहुत निर्णायक साबित हुई । अगर ऋषभ अपनी विकेट-कीपिंग में सुधार ला सकेंगे, निश्चित रूप से वह भारत के महनतम विकेट-कीपर बल्लेबाज़ के रूप में उभर सकते हैं।

Quick Links