#2 युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर ये कामयाबी हासिल की थी लेकिन गिब्स ने एक अंजान गेंदबाज़ को पीटा था
नीदरलैंड के हरफ़नमौला खिलाड़ी डैन वैन बंज उस वक़्त चर्चा में आ गए थे जब साल 2007 के आईसीसी वर्ल्ड कप में उनके एक ओवर में हर्शल गिब्स ने 6 छक्के लगाए थे। ये वर्ल्ड कप में होने वाली ऐसी पहली घटना थी। डैन का पुराना बॉलिंग रिकॉर्ड इतना ख़ास नहीं था कि गिब्स जैसे बल्लेबाज़ के दिलों में ख़ौफ़ पैदा कर सके।
दूसरी तरफ़ आईसीसी वर्ल्ड टी-20 2007 के दौरान स्टुअर्ट ब्रॉड एक धाकड़ गेंदबाज़ के तौर पर जाने जाते थे। ब्रॉड एक तेज़ गेंदबाज़ हैं जबकि डैन एक राइट आर्म लेग ब्रेक बॉलर। स्टुअर्ट की 140 किलोमीटर प्रति घंटा से भी ज़्यादा की स्पीड वाली गेंद को शानदार तरीके से खेलना कहीं ज़्यादा मुश्किल काम था, जबकि डैन की गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाना थोड़ा आसान था।
Edited by निशांत द्रविड़