#3 टीम इंडिया के लिए ये मैच जीतना ज़रूरी था जबकि जबकि दक्षिण अफ़्रिका का वह ग्रुप मैच था
आईसीसी वर्ल्ड टी-20 2007 में भारत ने दूसरे राउंड में क्वालिफ़ाई कर लिया था, जहां पहले मैच में उसे न्यूज़ीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। अगर इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टीम इंडिया ये मैच हार जाती तो सेमीफ़ाइनल में भारत का पहुंचना बेहद मुश्किल हो जाता। युवराज की ये शानदार पारी ने भारत को हार के डर से निकाल दिया।
वहीं दूसरी तरफ़ गिब्स ने एक ऐसी टीम के ख़िलाफ़ 6 छक्के लगाए थे जिसे टेस्ट का दर्जा नहीं मिला हुआ है। इसके अलावा नीदरलैंड्स, प्रोटियाज़ टीम के ख़िलाफ़ कोई चुनौती पेश नहीं कर पा रहा था। दक्षिण अफ़्रीका ने यह मैच 221 रन से जीता था। इस मतलब ये हुआ कि गिब्स अगर उस एक ओवर में 6 छक्के नहीं भी लगाते तो भी उनकी टीम की सेहत पर इसका कोई फ़र्क नहीं पड़ता। वहीं युवी अगर शानदार पारी नहीं खेलते यो वो मैच इंग्लैंड की तरफ़ मुड़ सकता था।