#4 युवराज सिंह और एंड्रू फ़्लिंटॉफ़ के बीच हुई बहसबाज़ी जिसका ख़ामियाज़ा स्टुअर्ट ब्रॉड को भुगतना पड़ा
हमारे हिसाब से ये घटना ने मैच में गेमचेंजर की भूमिका निभाई। कोई नहीं जानता कि अगर एंड्रू फ़्लिंटॉफ़ ने युवराज सिंह को गुस्सा नहीं दिलाया होता टीम इंडिया का क्या हाल होता। युवराज सिंह उस दौर में काफ़ी तुनक मिज़ाज के खिलाड़ी माने जाते थे। इसलिए टीम इंडिया का हर सदस्य उन्हें अपनी तरह से खेलने देता था और उनसे कोई उलझना नहीं चाहता था।
शायद ये बात इंग्लिश खिलाड़ी फ़्लिंटॉफ़ को पता नहीं थी, इसलिए मैच के दौरान युवी के साथ उन्होनें बहसबाज़ी की और उन्हें गुस्सा दिलाया। इस बहसबाज़ी के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड का ओवर शुरू हुआ और युवी ने अपना सारा गुस्सा ब्रॉड के ओवर में निकाला। ये उस पारी का 19वां ओवर था, ब्रॉड ने ओवर द विकेट, राउंड द विकेट, ऑफ़ स्टंप के बाहर और शॉट डिलिवरी फेंकी लेकिन युवराज सिंह उनकी हर गेंद का माकूल जवाब दिया।