#5 रवि शास्त्री की कॉमेंट्री
युवी और गिब्स की पारी में जो एक और बड़ा अंतर था, वो है कॉमेंट्री का। जब हर्शल गिब्स डैन वैन बंज की गेंद पर छक्के लगा रहे थे तब कॉमेंट्री बॉक्स में कौन था ये बात शायद किसी को याद नहीं होगी। और कोई ये भी याद नहीं रखता कि गिब्स ने मैदान के किस तरफ़ शॉट लगाए थे, लेकिन युवराज सिंह के मामले में ऐसा बिलकुल नहीं है।
जब युवराज सिंह के 6 छक्कों की बात आती है तो ये फ़ैस उनकी बल्लेबाज़ी के साथ-साथ रवि शास्त्री की कॉमेंट्री को भी याद रखते हैं। शास्त्री ने इस घटना को अपनी कॉमेंट्री के ज़रिए काफ़ी बड़ा बना दिया था। उस मैच में उनकी कॉमेंट्री का जवाब नहीं था। शास्त्री ने हर गेंद को अपने शानदार शब्दों में पिरोते हुए दर्शकों के सामने पेश किया था। जब युवराज की इस पारी का रिप्ले दिखाया जा रहा था तब भी रवि शास्त्री के अंदाज़ ने सभी दर्शकों का दिल जीत लिया था।
लेखक- विनय छाबरिया
अनुवादक- शारिक़ुल होदा