रोहित शर्मा ने वर्ल्ड रिकॉर्ड समेत बनाए ये 5 बड़े रिकॉर्ड

पारी एक रिकॉर्ड अनेक

भारत ने नवाबों के शहर लखनऊ में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ खेले गए दूसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय को जीतकर सीरीज़ पर 2-0 से कब्ज़ा कर लिया, जबकि एक मैच खेला जाना अभी बाक़ी है। 2 या उससे ज़्यादा मैचों की सीरीज़ में भारत की वेस्टइंडीज़ पर टी20 अंतर्राष्ट्रीय में ये पहली सीरीज़ जीत है। टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक सीरीज़ जीत का श्रेय जाता है कप्तान रोहित शर्मा को, जिन्होंने अपने बल्ले से लखनऊ के दर्शकों का दिल जीत लिया और वर्ल्ड चैंपियन विंडीज़ के सपने को चकनाकूर कर दिया। रोहित शर्मा की नाबाद 111 रनों की पारी के दम पर भारत ने 195/2 रन बनाए जिसके जवाब में मेहमान टीम 71 रन दूर रह गई। रोहित शर्मा को उनकी इस शानदार पारी के लिए ''मैन ऑफ़ द मैच'' से नवाज़ा गया। लखनऊ में आख़िरी बार कोई अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबला 2005 में खेला गया था, लेकिन ये मैच नए स्टेडियम में हुआ था और इस तरह लखनऊ का भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम भारत का 52वां मैदान बना जहां कोई अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबला खेला गया। इसमें रोहित शर्मा की आतिशी बल्लेबाज़ी ने और भी चार चांद लगा दिया, अपनी इस पारी के दौरान रन मशीन रोहित ने वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ साथ कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए।

एक नज़र डालते हैं रोहित शर्मा के 5 बड़े रिकॉर्ड पर:


#1 टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज़्यादा शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड रोहित के नाम

टी20 अंतर्राष्ट्रीय में चौथा शतक

लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में रोहित शर्मा ने 111* रनों की पारी खेलते हुए क्रिकेट के इस सबसे छोटे फ़ॉर्मेट में चौथा शतक लगा डाला। ऐसा करते ही उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, टी20 अंतर्राष्ट्रीय में अब 4 शतक लगाने वाले रोहित शर्मा दुनिया के पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं। इससे पहले रोहित शर्मा के साथ साथ न्यूज़ीलैंड के कॉलिन मुनरो और मार्टिन गप्टिल के नाम सबसे ज़्यादा तीन शतक थे।

#2 टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले भारतीय बने रोहित शर्मा

रनों के मामले में सबसे आगे

विराट कोहली की अनुपस्थिति में टीम इंडिया की बागडोर संभाल रहे रोहित शर्मा लगातार लय में नज़र आ रहे हैं, फिर चाहे वनडे क्रिकेट हो या टी20 रन मशीन रोहित का बल्ला पूरे शबाब पर है। लखनऊ में उनके बल्ले से निकले 111 रनों ने विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया। रोहित अब भारत की तरफ़ से टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। रोहित के नाम अब 2203 रन हो गए हैं जबकि विराट कोहली ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 2102 रन बनाए हैं। हालांकि वर्ल्ड रिकॉर्ड अभी भी मार्टिन गप्टिल के नाम है जिन्होंने इस फ़ॉर्मेट में अब तक 2271 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा जिस फ़ॉर्म में नज़र आ रहे हैं उसे देखते हुए मार्टिन गप्टिल का रिकॉर्ड भी ज़्यादा दूर नहीं दिख रहा।

#3 एक ही मैच में शतक और 3 कैच लपकने वाले पहले बल्लेबाज़

रोहित शर्मा ने लपके तीन कैच
रोहित शर्मा ने लपके तीन कैच

रोहित शर्मा के लिए विंडीज़ सीरीज़ शानदार जा रही है, पहले एकदिसीय सीरीज़ में भी उनका बल्ला जमकर बरसा और अब टी20 सीरीज़ में भी रोहित शर्मा शबाब पर हैं। लखनऊ में खेले गए दूसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय में रोहित शर्मा ने बल्ले से 111 रन बनाने के साथ साथ फ़िल्डींग करते हुए तीन कैच भी लपके। रोहित शर्मा ने डैरन ब्रावो, दिनेश रामदीन और कीमो पॉल का कैच लपकते हुए उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। ब्रावो कुलदीप की गेंद पर रोहित को कैच थमा बैठे जबकि रामदीन और पॉल का कैच रोहित ने भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाज़ी पर लपका। एक टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में शतक और तीन कैच लपकने वाले रोहित शर्मा पहले क्रिकेटर बन गए हैं। इससे पहले मुंबई में खेले गए चौथे वनडे में भी रोहित ने 150+ रन और तीन कैच पकड़ते हुए वनडे में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने थे।

#4 भारतीय पारी के 57% रन रोहित शर्मा के बल्ले से आए

195 रनों में 111 रन रोहित ने बनाए

विंडीज़ के कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट ने टॉस जीतकर जब भारत को बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया तो ऐसा लगा मानो रोहित शर्मा इसी के इंतज़ार में थे। पहले तो रोहित ने आराम से बल्लेबाज़ी की और अपनी नज़रें जमाईं और फिर दिवाली से पहले लखनऊ में मौजूद दर्शकों ने रोहित के बल्ले से निकली आतिशबाज़ी का मज़ा लिया। रोहित शर्मा ने अपनी इस पारी के दौरान 111 नाबाद रन बनाए, जबकि भारत का कुल स्कोर 195 रन रहा। यानी रोहित शर्मा ने भारतीय पारी का 57% रन अकेले बनाया, इतना ही नहीं इसके लिए रोहित ने भारतीय पारी की कुल 50% गेंदें खेलीं और अंत तक नाबाद रहे। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कुल 61 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 8 चौके लगाए और 7 बार गेंद को दर्शक दीर्घा में पहुंचाया।

#5 टी20 अंतर्राष्ट्रीय में छक्का लगाने के मामले में रोहित तीसरे नंबर पर

रोहित शर्मा के नाम 96 छक्के

रोहित शर्मा ने विंडीज़ के ख़िलाफ़ लखनऊ में खेले गए दूसरे टी20 में नाबाद 111 रनों की पारी खेली और भारत को 71 रनों की जीत दिलाई। इस पारी के दौरान रन मशीन रोहित के बल्ले से कुल 7 छक्के आए, जिसके बाद वह छक्कों के शतक से बस 4 क़दम दूर हैं। टी20 अंतर्राष्ट्रीय में रोहित शर्मा के अब कुल 96 छक्के हो गए हैं, और उन्होंने न्यूज़ीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज़ ब्रेंडन मैकलम (91 छक्के) को पीछे छोड़ दिया है। छक्के के मामले में अब उनके आगे सिर्फ़ न्यूज़ीलैंड के मार्टिन गप्टिल और क्रिस गेल हैं। विश्व कीर्तिमान फ़िलहाल विंडीज़ के विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस गेल और न्यूज़ीलैंड के मार्टिन गप्टिल के नाम है, इन दोनों ही बल्लेबाज़ों ने अब तक 103 छक्के लगाए हैं। रोहित शर्मा का मौजूदा फ़ॉर्म देखते हुए ये कहा जा सकता है कि जल्द ही ये दोनों बल्लेबाज़ रोहित के पीछे रहेंगे।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma