भारत ने नवाबों के शहर लखनऊ में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ खेले गए दूसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय को जीतकर सीरीज़ पर 2-0 से कब्ज़ा कर लिया, जबकि एक मैच खेला जाना अभी बाक़ी है। 2 या उससे ज़्यादा मैचों की सीरीज़ में भारत की वेस्टइंडीज़ पर टी20 अंतर्राष्ट्रीय में ये पहली सीरीज़ जीत है। टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक सीरीज़ जीत का श्रेय जाता है कप्तान रोहित शर्मा को, जिन्होंने अपने बल्ले से लखनऊ के दर्शकों का दिल जीत लिया और वर्ल्ड चैंपियन विंडीज़ के सपने को चकनाकूर कर दिया। रोहित शर्मा की नाबाद 111 रनों की पारी के दम पर भारत ने 195/2 रन बनाए जिसके जवाब में मेहमान टीम 71 रन दूर रह गई। रोहित शर्मा को उनकी इस शानदार पारी के लिए ''मैन ऑफ़ द मैच'' से नवाज़ा गया। लखनऊ में आख़िरी बार कोई अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबला 2005 में खेला गया था, लेकिन ये मैच नए स्टेडियम में हुआ था और इस तरह लखनऊ का भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम भारत का 52वां मैदान बना जहां कोई अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबला खेला गया। इसमें रोहित शर्मा की आतिशी बल्लेबाज़ी ने और भी चार चांद लगा दिया, अपनी इस पारी के दौरान रन मशीन रोहित ने वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ साथ कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए।
एक नज़र डालते हैं रोहित शर्मा के 5 बड़े रिकॉर्ड पर:
#1 टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज़्यादा शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड रोहित के नाम
लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में रोहित शर्मा ने 111* रनों की पारी खेलते हुए क्रिकेट के इस सबसे छोटे फ़ॉर्मेट में चौथा शतक लगा डाला। ऐसा करते ही उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, टी20 अंतर्राष्ट्रीय में अब 4 शतक लगाने वाले रोहित शर्मा दुनिया के पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं। इससे पहले रोहित शर्मा के साथ साथ न्यूज़ीलैंड के कॉलिन मुनरो और मार्टिन गप्टिल के नाम सबसे ज़्यादा तीन शतक थे।