#4 भारतीय पारी के 57% रन रोहित शर्मा के बल्ले से आए
विंडीज़ के कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट ने टॉस जीतकर जब भारत को बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया तो ऐसा लगा मानो रोहित शर्मा इसी के इंतज़ार में थे। पहले तो रोहित ने आराम से बल्लेबाज़ी की और अपनी नज़रें जमाईं और फिर दिवाली से पहले लखनऊ में मौजूद दर्शकों ने रोहित के बल्ले से निकली आतिशबाज़ी का मज़ा लिया। रोहित शर्मा ने अपनी इस पारी के दौरान 111 नाबाद रन बनाए, जबकि भारत का कुल स्कोर 195 रन रहा। यानी रोहित शर्मा ने भारतीय पारी का 57% रन अकेले बनाया, इतना ही नहीं इसके लिए रोहित ने भारतीय पारी की कुल 50% गेंदें खेलीं और अंत तक नाबाद रहे। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कुल 61 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 8 चौके लगाए और 7 बार गेंद को दर्शक दीर्घा में पहुंचाया।
Edited by Naveen Sharma