रोहित शर्मा ने वर्ल्ड रिकॉर्ड समेत बनाए ये 5 बड़े रिकॉर्ड

पारी एक रिकॉर्ड अनेक

#5 टी20 अंतर्राष्ट्रीय में छक्का लगाने के मामले में रोहित तीसरे नंबर पर

रोहित शर्मा के नाम 96 छक्के

रोहित शर्मा ने विंडीज़ के ख़िलाफ़ लखनऊ में खेले गए दूसरे टी20 में नाबाद 111 रनों की पारी खेली और भारत को 71 रनों की जीत दिलाई। इस पारी के दौरान रन मशीन रोहित के बल्ले से कुल 7 छक्के आए, जिसके बाद वह छक्कों के शतक से बस 4 क़दम दूर हैं। टी20 अंतर्राष्ट्रीय में रोहित शर्मा के अब कुल 96 छक्के हो गए हैं, और उन्होंने न्यूज़ीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज़ ब्रेंडन मैकलम (91 छक्के) को पीछे छोड़ दिया है। छक्के के मामले में अब उनके आगे सिर्फ़ न्यूज़ीलैंड के मार्टिन गप्टिल और क्रिस गेल हैं। विश्व कीर्तिमान फ़िलहाल विंडीज़ के विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस गेल और न्यूज़ीलैंड के मार्टिन गप्टिल के नाम है, इन दोनों ही बल्लेबाज़ों ने अब तक 103 छक्के लगाए हैं। रोहित शर्मा का मौजूदा फ़ॉर्म देखते हुए ये कहा जा सकता है कि जल्द ही ये दोनों बल्लेबाज़ रोहित के पीछे रहेंगे।

Quick Links