5 सफल कोच जिन्होंने एक भी अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला  

इंग्लैंड के विश्व कप जीतने के बाद ट्रॉफी के साथ मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस 
इंग्लैंड के विश्व कप जीतने के बाद ट्रॉफी के साथ मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस 

#4 मिकी आर्थर

मिकी आर्थर 
मिकी आर्थर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद से हाल ही में बर्खास्त किए गए कोच मिकी आर्थर ने कोच के रूप में शानदार काम किया है। मिकी आर्थर ने पाकिस्तान के मुख्य कोच के रूप में काफी लम्बे समय तक काम किया । उन्होंने दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों के साथ भी कोच के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं। कोच के रूप में आर्थर की सबसे बड़ी कामयाबी पाकिस्तान टीम को 2017 चैंपियंस ट्रॉफी का ख़िताब जितवाना था। उन्होंने कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला है।

#3 जॉन बुकानन

जॉन बुकानन
जॉन बुकानन

जॉन बुकानन को क्रिकेट इतिहास का सबसे सफल कोच कहा जाये तो इसमें किसी को संदेह नहीं होना चाहिए। ऑस्ट्रेलिया की टीम जब विश्व क्रिकेट में अपना दबदबा बनाये हुए थी उस समय टीम के मुख्य कोच बुकानन ही थे। बुकानन के कार्यकाल में ऑस्ट्रेलिया ने कई बड़ी जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया के 2007 विश्व कप जीतने के बाद बुकानन कोच पद से हट गए थे।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links