#3 पार्थिव पटेल
पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने भी आईपीएल में कप्तानी की है। पार्थिव को 2011 में कोच्ची टस्कर्स केरल की कप्तानी की थी। नियमित कप्तान महेला जयवर्धने की अनुपस्थिति में उन्हें यह मौका मिला था। टीम में ब्रेंडन मैकलम, वीवीएस लक्ष्मण तथा ब्रैड हॉज जैसे दिग्गजों के बावजूद टीम मैनेजमेंट ने पार्थिव को कप्तान बनाया और यह फैसला सभी को हैरान करने वाला था।
#2 भुवनेश्वर कुमार
आईपीएल 2019 में केन विलियमसन टीम के नियमित कप्तान थे और भुवनेश्वर कुमार को उपकप्तान की भूमिका दी गयी थी। उस सीजन के दौरान केन विलियमसन चोट की वजह से शुरुआती कुछ मैच नहीं खेल पाए थे और टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी भुवनेश्वर कुमार को सौंप दी गयी। भुवी ने 6 मैचों में टीम की कप्तानी की और मात्र 2 ही मैच जीत पाए। टीम में वॉर्नर और शाकिब जैसे अनुभवी कप्तानों की बजाय भुवनेश्वर को कप्तान बनाया गया था।
#1 मुरली विजय
आईपीएल 2016 में पंजाब किंग्स को डेविड मिलर की कप्तानी में शुरुआती छह मैचों में से पांच मैचों हार का मुंह देखना पड़ा था। टीम मैनेजमेंट ने ने इसके बाद मिलर को कप्तानी से हटाकर मुरली विजय को टीम का कप्तान बनाया। विजय भी टीम का भाग्य नहीं बदल पाए और उन्हें 8 में से मात्र 3 मैचों में ही जीत मिली।