Virat Kohli most 100 against a team in international cricket: विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 27000 से अधिक रन बना दिए हैं। वह अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 80 शतक भी लगा चुके हैं। कोहली ने 2008 में श्रीलंका के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना शुरू किया था और तब से अब तक विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया उनकी फेवरिट क्रिकेट टीम रही है।
इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली 10 अलग-अलग देशों के खिलाफ शतक लगा चुके हैं। इनमें से तीन टीमें ऐसी रही हैं जिनके खिलाफ कोहली 10 से अधिक शतक लगा चुके हैं। आइए जानते हैं किन देशों के खिलाफ कोहली ने सर्वाधिक शतक लगाए हैं।
#5 इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका - 8
इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोहली ने अपने करियर में अभी तक 8-8 शतक लगाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 85 मैच, जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 61 मैचों में ऐसा किया।
#4 न्यूजीलैंड - 9
न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली 55 मैचों में खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने इस टीम के खिलाफ नौ शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं। हालांकि, इस टीम के खिलाफ कोहली ने 2915 रन बनाए हैं। वहीं हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने निराश किया और एक भी शतक नहीं लगा पाए।
#3 वेस्टइंडीज - 12
वेस्टइंडीज के खिलाफ कोहली के आंकड़े शानदार रहे हैं। इस टीम के खिलाफ कोहली ने 73 मैचों में 59.23 की औसत से 3850 रन बनाए हैं। इस टीम के खिलाफ कोहली 12 शतक जड़ चुके हैं।
#2 श्रीलंका - 15
कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ ही अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था और इस टीम के खिलाफ लगातार उन्होंने रन बनाए हैं। कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 75 मैचों में 15 शतक जड़े हैं और 62.70 की औसत से 4076 रन बनाए हैं।
#1 ऑस्ट्रेलिया - 16
कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक सभी फॉर्मेट मिलाकर 97 मैच खेले हैं और 16 शतक लगा चुके हैं। कोहली इस टीम के खिलाफ अब तक 50.51 की औसत के साथ 5203 रन बनाए हैं। इस दौरान वह 16 शतक और 27 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली का सर्वोच्च स्कोर 186 रहा है।