5 Teams Captains will Change in IPL 2025: क्रिकेट जगत के सबसे चहेते टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें एडिशन के लिए टीमों ने अपने खिलाड़ी रिटेन कर लिए हैं। रिटेंशन प्रक्रिया के खत्म होने के बाद अब हर किसी को इस महीने के आखिर में या दिसंबर में होने वाले मेगा ऑक्शन का इंतजार है। आईपीएल के मेगा ऑक्शन के दौरान टीमों में जबरदस्त बदलाव देखने को मिलेगा।
टीमों के खिलाड़ियों की तस्वीर बदलने के साथ ही अगले साल के सत्र में कप्तान भी बदलेंगे। इस बार रिटेंशन में कुछ टीमों ने अपने कप्तान को ही बाहर का रास्ता दिखा दिया। ऐसे में इन टीमों के कप्तान बदलने तय हैं। तो चलिए आपको बताते हैं वो 5 टीमें जिनके अगले सीजन में बदलेंगे कप्तान।
5.कोलकाता नाइट राइडर्स
आईपीएल 2024 की डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले साल खिताब तो जीता। टीम को कप्तान श्रेयस अय्यर ने खिताब तो दिलाया, लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें रिटेन नहीं किया गया। आईपीएल के इस चैंपियन कप्तान को इस बार कोलकाता की कप्तानी करते हुए नहीं देख सकेंगे। ऐसे में इस टीम के लिए अगले साल कोई और कप्तान हो सकता है।
4.दिल्ली कैपिटल्स
स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स ने रिटेन नहीं किया। इस स्टार खिलाड़ी का दिल्ली के द्वारा रिटेन किया जाना फिक्स माना जा रहा था लेकिन कप्तान और फ्रेंचाइजी के बीच बात नहीं बनी और वो रिलीज कर दिए गए। जिसके बाद अब उन्हें भी नया कप्तान मिलना तय है।
3. लखनऊ सुपरजायंट्स
इंडियन प्रीमियर लीग के 2022 के सत्र में कदम रखने वाली लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए पिछले 3 सीजन से केएल राहुल कप्तानी कर रहे थे। लेकिन इसके बाद केएल राहुल को रिटेंशन में रिलीज कर दिया। अब उन्हें नए कप्तान की तलाश है, जिसमें माना जा रहा है कि उनके द्वारा रिटेन किए गए निकोलस पूरन को कप्तान बनाने की पूरी संभावना है।
2.रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू
आईपीएल के इतिहास में अपने पहले खिताब की तलाश कर रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम को कामयाबी नहीं मिल रही है। पिछले 3 सीजन से उन्होंने फाफ डू प्लेसिस पर भरोसा दिखाया, लेकिन वो काम नहीं कर सका। अब उन्होंने डू प्लेसिस को रिलीज कर दिया है। पिछले ही दिनों आरसीबी के लिए विराट कोहली के कप्तान बनने के संकेत मिले हैं। ऐसे में ये टीम भी अगले सीजन नए कप्तान के साथ दिखेगी।
1.पंजाब किंग्स
आईपीएल 2025 में होने वाले 18वें एडिशन में पंजाब किंग्स की टीम में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। उन्होंने अपनी टीम में सिर्फ 2 अनकैप्ड खिलाड़ियों को ही शामिल किया है। ऐसे में उनके लिए 2025 में खिलाड़ियों से लेकर कप्तान का भी चेहरा बदलने वाला है। पंजाब के लिए शिखर धवन और सैम करन दोनों रिटेन नहीं किए गए हैं। ऐसे में वो बदले कप्तान के साथ उतरेगी।