टेस्ट क्रिकेट को सबसे मुश्किल फॉर्मेट कहा जाता है और किसी भी टीम के लिए खुद को साबित करना इसमें आसान नहीं होता है। टेस्ट में बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को ही मुश्किल चुनौतियों का सामना करते हुए अच्छा प्रदर्शन करना होता है।
हालांकि जब हालात गेंदबाजों के मन मुताबिक होते हैं, तो बल्लेबाजों के लिए मुश्किल काफी बढ़ जाती है। मौजूदा समय में भी देखा गया है जब गेंद ज्यादा स्विंग या स्पिन करती है, तो बल्लेबाज काफी संघर्ष करते हैं और जल्द ही घुटने टेक देते हैं।
यह भी पढ़ें: फोटो गैलरी- भारत के टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक के प्रदर्शन पर नजर
कोई भी बल्लेबाज 0 पर आउट नहीं होना चाहता है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऐसे कई पारियां रही है जब एक टीम के कई बल्लेबाज 0 पर आउट हुए।
आइए नजर डालते हैं कौन सी 5 टीमों के बल्लेबाज एक पारी में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट हुई:
#) न्यूजीलैंड vs पाकिस्तान (6 बल्लेबाज)
2018 में दुबई में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया था। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 418-5 के स्कोर पर अपनी पारी को घोषित कर दिया था। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम अपनी पहली पारी में 35.3 ओवरों में सिर्फ 90 रनों पर सिमट गई। इस पारी में न्यूजीलैंड के 6 बल्लेबाज 0 पर आउट हुए थे।
रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, ईश सोढ़ी, नील वैगनर और ट्रेंट बोल्ट 0 पर आउट हुए। न्यूजीलैंड की टीम अंत में इस मैच को एक पारी और 16 रनों से हार गई थी।