Cricket Records: टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली 5 टीमें 

श्रीलंका की टीम इस लिस्ट में नंबर एक पर है
श्रीलंका की टीम इस लिस्ट में नंबर एक पर है

क्रिकेट का हर प्रारूप अपने आप में एक अलग तरह की चुनौती लिए हुए होता है। हर प्रारूप में अलग तरह की तकनीक और कौशल की जरूरत होती है। टी20 क्रिकेट में सफल होने के लिए जरूरी चीजें टेस्ट मैचों से अलग होती हैं।

शायद यही कारण भी है कि टेस्ट और एकदिवसीय प्रारूप की सबसे सफल टीमों में से एक ऑस्ट्रेलिया का टी20 प्रारूप में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। वही दूसरी तरफ, वेस्टइंडीज ने इस प्रारूप में हमेशा से ही अच्छा प्रदर्शन किया है और टी20 विश्व कप के प्रबल दावेदारों में से एक है। अगला टी20 विश्व कप 2020 में होने वाला है। आईये देखे कि टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली 5 टीमें कौन सी हैं :

यह भी पढ़ें: Cricket Records: 5 बल्लेबाज जिन्होंने भारत के लिए इस दशक में वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाए है

5.वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज दो बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली एकमात्र टीम है
वेस्टइंडीज दो बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली एकमात्र टीम है

दो बार टी-20 विश्व कप की ट्रॉफी जीतने वाली वेस्टइंडीज एकमात्र टीम है। टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज हमेशा से एक घातक टीम रही है।

कैरेबियाई टीम ने अब तक टी-20 विश्व कप में 17 मैच जीते हैं और वह चार मौकों पर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची है। विश्व के सबसे सफल टी20 स्पेशलिस्ट क्रिकेटरों में से ज्यादातर इसी टीम से हैं। क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, मार्लोन सैमुअल्स, कीरोन पोलार्ड और सुनील नरेन जैसे खिलाड़ियों ने इस प्रारूप में वेस्टइंडीज का वर्चस्व स्थापित करने में काफी योगदान दिया है।

मौजूदा टीम में भी शिमरोन हेटमायर और निकोलस पूरन जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी को देखते हुए यह कहना ग़लत नहीं होगा कि वेस्टइंडीज अगले टी-20 विश्व कप के लिए भी प्रबल दावेदार है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

4. दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ़्रीकी टीम का प्रदर्शन रहा है शानदार
दक्षिण अफ़्रीकी टीम का प्रदर्शन रहा है शानदार

भले ही दक्षिण अफ्रीका ने अभी तक टी-20 विश्व कप का खिताब हासिल नहीं किया है, लेकिन फिर भी टूर्नामेंट में प्रोटियाज टीम का रिकॉर्ड शानदार रहा है। दक्षिण अफ्रीका ने टी20 विश्व कप में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और कुल 18 मैच जीते हैं। प्रोटियाज टीम दो बार प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है, लेकिन एक बार भी फाइनल में नहीं पहुंच पाई है।

3. पाकिस्तान

2009 की विजेता पाकिस्तानी टीम
2009 की विजेता पाकिस्तानी टीम

पिछले एक दशक में पाकिस्तानी टीम से शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक, मोहम्मद हाफिज जैसे कुछ बेहतरीन टी-20 क्रिकेटर निकले हैं। ये टीम हमेशा अपनी आक्रामकता के लिए जाना जाती रही है और उन्होंने 2009 टी-20 विश्व कप में श्रीलंका को हराकर खिताब अपने नाम किया था। चार बार नाक आउट चरण में जगह बनाने वाली पाकिस्तानी टीम ने टी20 विश्व कप में कुल 19 मैच जीते हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

2. भारत

2007 की विजेता भारतीय टीम
2007 की विजेता भारतीय टीम

2007 में हुए पहले टी-20 विश्व कप की विजेता भारतीय टीम ने अब तक टी20 विश्व कप में 20 मैच जीते हैं। भारतीय टीम ने खुद को टी-20 प्रारूप में एक मज़बूत टीम के रूप में स्थापित किया है, और रिकॉर्ड्स भी यही दर्शाते हैं। हालांकि भारतीय टीम 2014 में टूर्नामेंट के फाइनल और 2016 में सेमीफाइनल में हार गई थी।

1.श्रीलंका

2014 की विजेता श्रीलंकाई टीम
2014 की विजेता श्रीलंकाई टीम

इस सूची में नम्बर एक पर काबिज श्रीलंकाई टीम ने अबतक टी20 विश्व कप में 22 मैच जीते हैं। श्रीलंका एकमात्र टीम है जिसने तीन टी-20 विश्व कप फाइनल खेले हैं। श्रीलंकाई टीम पहली बार 2009 में फाइनल में पहुंची थी जहां उसे पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद 2012 टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज से फाइनल में हार गई थी। आखिरकार 2014 में उन्होंने भारतीय टीम को हराकर अपना एकमात्र खिताब जीता था।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications