आईपीएल में कई बार ऐसा होता है कि एक प्लेयर जब शानदार फॉर्म में होता है तो वो एक ही मैच में काफी रन बना देता है। आईपीएल इतिहास के पहले मुकाबले में ही ब्रेंडन मैक्कलम ने 158 रनों की तूफाना पारी खेली थी। वहीं क्रिस गेल ने 2013 के आईपीएल सीजन में 175 रन बनाए थे।
आईपीएल में कई बार ऐसा भी होता है कि एक प्लेयर अपनी पारी के दौरान काफी ज्यादा रन बना देता है और दूसरी टीम के सभी खिलाड़ी मिलकर भी उतने रन नहीं बना पाते हैं। अब तक कई बार ऐसा इस टूर्नामेंट में हो चुका है।
ये भी पढ़ें: आईपीएल में सबसे तेज 2 हजार रन बनाने वाले 3 भारतीय बल्लेबाज
कुछ ऐसा ही आईपीएल के इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबले के दौरान भी देखने को मिला। के एल राहुल ने 69 गेंदों में 132 रनों की धुआंधार और नाबाद शतकीय पारी खेली। यह आईपीएल में किसी भी भारतीय बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर है।जवाब में आरसीबी की टीम 109 रन ही बना सकी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के एल राहुल के जितना भी स्कोर नहीं बना पाई और उन्हें 97 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।
हम आपको इस आर्टिकल में उन 5 मैचों के बारे में बताते हैं जब कोई टीम विरोधी टीम के एक बल्लेबाज के जितना भी रन नहीं बना पाई।
5 मैच जब कोई टीम एक प्लेयर के सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर जितना रन नहीं बना पाई
5.के एल राहुल - 132* रन vs आरसीबी
आईपीएल 2020 के छठे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ के एल राहुल ने जबरदस्त पारी खेली। आरसीबी ने टॉस जीतकर किंग्स इलेवन पंजाब को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। किंग्स इलेवन पंजाब के लिए शुरुआत से ही के एल राहुल ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और 19वें ओवर में 62 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 69 गेंदों में सात छक्के एवं 14 चौकों की मदद से 132 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
के एल राहुल ने आखिरी 9 गेंद पर 40 से ज्यादा रन बनाए। जवाब में आरसीबी की पूरी टीम 109 रन ही बना सकी। इस तरह से पूरी आरसीबी टीम मिलकर भी के एल राहुल के स्कोर जितना रन नहीं बना पाई।
ये भी पढ़ें: 3 रिकॉर्ड जो के एल राहुल ने अपनी 132 रनों की धुआंधार पारी के दौरान बनाए