5 मौके जब केएल राहुल अपने बयानों की वजह से चर्चा में आए, कई बार हुई है आलोचना

जस्टिन लैंगर के खुलासे के बाद केएल राहुल फिर से चर्चा में आ गए हैं
जस्टिन लैंगर के खुलासे के बाद केएल राहुल फिर से चर्चा में आ गए हैं

KL Rahul: भारतीय टीम को जल्द ही नया हेड कोच मिलने वाला है। वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप के बाद वर्तमान हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त होने वाला है। बीसीसीआई ने नए कोच पद के लिए आवेदन की प्रक्रिया चालू कर रखी है। रिपोर्ट्स थी आईपीएल में लखनऊ फ्रेंचाइजी के हेड कोच जस्टिन लैंगर भी दावेदारों की लिस्ट में हैं लेकिन उन्होंने इससे इंकार कर दिया और चौंकाने वाला खुलासा भी किया।

लैंगर ने हेड कोच के पद को लेकर आईपीएल के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल के साथ हुई बातचीत का खुलासा किया है। लैंगर के खुलासे के बाद से राहुल काफी चर्चा में बने हुए हैं। हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब राहुल अपने बयानों की वजह से चर्चा का विषय बने हों। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही मौकों का जिक्र करने जा रहे हैं।

5. जस्टिन लैंगर और केएल राहुल की बातचीत

भारतीय टीम के हेड कोच पद को लेकर बीबीसी के स्टंप्ड शो में बात करते हुए जस्टिन लैंगर ने कहा कि मुझे पता है कि यह एक मुश्किल भूमिका है और ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ चार साल तक यह भूमिका निभाने के बाद मैं यह कह सकता हूं कि यह काफी थकाने वाला काम है। मैं केएल राहुल से इसे लेकर बात कर रहा था। जिस पर उन्होंने कहा कि आप जानते हैं यह कितना मुश्किल है। अगर आपको लगता है कि आईपीएल टीम में दबाव और राजनीति है, तो भारतीय टीम के कोच को इससे हजार गुना ज्यादा सहना पड़ता है।

4. स्ट्राइक रेट को लेकर दिया था बयान

केएल राहुल का बल्ला तीनों फॉर्मेट में जमकर चलता है। हालांकि आईपीएल 2023 के पहले उन्होंने स्ट्राइक रेट को लेकर कुछ ऐसा बयान दिया था जिसे लेकर उन्हें आलोचनाओं का शिकार भी होना पड़ा था। राहुल ने कहा था, ‘मेरे अनुसार स्ट्राइक रेट की चर्चा ओवर रेटेड हो गई है लेकिन यह परिस्थिति के अनुसार तय होता है। अगर आप 140 का स्कोर चेज कर रहे हैं तो आपको 200 के स्ट्राइक रेट से खेलने की जरूरत नहीं है। यह वर्तमान परिस्थिति पर निर्भर करता है।’

3. टीम की जीत और हार पर भी दिया था अजीबोगरीब बयान

लखनऊ सुपर जायंट्स के पहले केएल राहुल पंजाब किंग्स का हिस्सा थे। उन्होंने आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस के हाथों मिली हार के बाद बयान देते हुए कहा था, ‘हारना और जीतना हमारे हाथ में नहीं होता।’ राहुल अपने इस बयान के बाद काफी चर्चा में रहे थे।

2. एक देश और 11 खिलाड़ी के बीच मुकाबला

भारत ने साल 2021/22 में विराट कोहली की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था। इस दौरे पर केएल राहुल एक मैच के दौरान तीसरे अंपायर के फैसले से नाखुश थे। उन्होंने इसे लेकर स्थानीय प्रसारकों की आलोचना भी की थी। राहुल को मैच के दौरान स्टंप माइक पर यह कहते हुए सुना गया था, ‘यह 11 लोगों और एक देश के बीच मुकाबला चल रहा है।’

1. मैं अपने स्कोर के लिए खेलता था

केएल राहुल ने साल 2020 में इंडिया टुडे से बात करते हुए विवादित बयान दिया था। केएल ने कहा था, ‘निलंबन और मेरे साथ और जो कुछ भी हुआ। उससे मैं स्वार्थी बनना चाहता था और अपने लिए खेलना चाहता था लेकिन जब मैंने अपने पर्सनल स्कोर पर ध्यान लगाना शुरू किया तो मैं फेल हो गया। इसलिए मैंने खुद से कहा कि मैदान पर उतरकर वहीं करना चाहिए जो टीम मुझसे चाहती है।’

Quick Links

App download animated image Get the free App now