#4 अनिल कुंबले
इस लिस्ट में चौथा नाम है भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर अनिल कुंबले का। जिन्होंने साल 2009 में खेले गए आईपीएल में ऐसा प्रदर्शन किया था, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है। इस मैच में कुंबले ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से 3.1 ओवर में 5 रन देकर 5 विकेट लिए थे। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 1.57 रहा था। अनिल कुंबले की बेहतरीन गेंदबाजी का परिणाम रहा कि राजस्थान रॉयल्स महज 58 रन के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई और आरसीबी को 75 रन से जीत मिली थी।
#3 एडम जैम्पा
साल 2016 में खेले गए आईपीएल में राइजिंग पुणे सुपरजायंट भी टूर्नामेंट में शामिल रही थी। इस सीजन में पुणे की ओर से एडम जैम्पा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की थी। उन्होंने अपने 4 ओवर में 19 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे। इस दौरान उनकी इकॉनमी 4 की रही था। हालांकि इस लाजवाब गेंदबाजी के बावजूद उनकी टीम को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।