इंडियन प्रीमियर लीग 2020 का शानदार सफर जारी है और अभी तक आईपीएल के 13वें सीजन में कई हाई वोल्टेज मैच देखने को मिल चुके हैं। जिसमें पूर्व चैंपियन टीमें भी अपने से कम आंकी जा रही टीमों का शिकार बनी हैं। फिर चाहे वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से मुंबई इंडियंस को सुपर ओवर में मिली हार हो या फिर सनराइजर्स हैदराबाद या राजस्थान रॉयल्स से चेन्नई सुपरकिंग्स को मिली हार हो।
इसी तरह कई और बेहतरीन मैच भी आईपीएल 2020 में सामने आ चुके हैं और इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स जिस तरह का प्रदर्शन कर रही हैं। उसे देखकर तो यही लगता है कि आने वाले समय में मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स जैसी मजबूत टीमों की राह आसान नहीं होने वाली है।
इन टीमों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का सबसे बड़ा कारण ये है कि बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। किसी भी टीम के लिए जितना महत्वपूर्ण प्रदर्शन बल्लेबाजों का होता है, उससे कहीं ज्यादा अहमियत गेंदबाजों के प्रदर्शन की होती है। क्योंकि किसी भी टीम को रन चेज करने से रोकने में गेंदबाज ही अहम भूमिका निभाता है। हालांकि कई बार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के दौरान गेंदबाजों द्वारा कई ऐसे रिकॉर्ड बन जाते हैं, जिन पर विश्वास करना काफी मुश्किल होता है।
आज हम आपको आईपीएल इतिहास के 5 ऐसे ही सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ों के बारे में बताने जा रहे हैं।
#5 इशांत शर्मा
इस लिस्ट में पांचवां नाम है इशांत शर्मा का, जो मौजूदा समय में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल रहे हैं। इस गेंदबाज ने आईपीएल 2011 में डेक्कन चार्जर्स की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। कोच्चि टस्कर्स केरला के खिलाफ इशांत शर्मा ने अपने 3 ओवर में 12 रन देते हुए 5 विकेट झटके थे। इस दौरान उनकी इकॉनमी 3.60 रही थी। इशांत की इस दमदार गेंदबाजी की वजह से विरोधी टीम 74 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी।