5 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी जो IPL 2022 मेगा ऑक्शन से पहले ही करोड़पति बन गए 

रवि बिश्नोई और उमरान मलिक को करोड़ों रुपये में चुना गया है
रवि बिश्नोई और उमरान मलिक को करोड़ों रुपये में चुना गया है

#3 उमरान मलिक

उमरान मलिक
उमरान मलिक

भारतीय क्रिकेट में रफ्तार भरी गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज बहुत ही कम नजर आते हैं। लेकिन पिछले कुछ सालों में रफ्तार के सौदागरों की लगातार बढ़ोतरी हुई है। जिसमें एक नाम जम्मू-कश्मीर के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक का है। पिछले आईपीएल सीजन उमरान मलिक ने लगातार 150 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी का माद्दा दिखाया था। उमरान को आईपीएल के पिछले सीजन में सनराईजर्स हैदराबाद ने रिप्लेसमेंट के रूप में जोड़ा था। उमरान ने केवल 2 मैच खेले जिसमें उनके नाम 3 विकेट हैं, लेकिन इनकी गेंदबाजी से प्रभावित होकर सनराइज़र्स ने उन्हें 4 करोड़ की धनराशि के साथ ऑक्शन से पहले ही रिटेन कर लिया।

#2 अर्शदीप सिंह

अर्शदीप सिंह
अर्शदीप सिंह

भारतीय क्रिकेट टीम को पिछले कुछ साल में कई बेहतरीन तेज गेंदबाज हाथ लगे हैं और एक नाम बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का भी है। पंजाब के अर्शदीप सिंह ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है। अर्शदीप ने आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से बहुत ही शानदार छाप छोड़ी। अर्शदीप को साल 2019 में ही पंजाब किंग्स की टीम में मौका मिल गया, जहां उन्होंने 3 सीजन में खेले 23 मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 30 विकेट निकाले। इस प्रदर्शन के आधार पर अर्शदीप को ऑक्शन से पहले ही पंजाब किंग्स ने 4 करोड़ की रकम के साथ रिटेन कर लिया।

#1 अब्दुल समद

अब्दुल समद
अब्दुल समद

जम्मू-कश्मीर के युवा खिलाड़ी अब्दुल समद का नाम किसी से छुपा नहीं रहा। अब्दुल समद ने अपनी हिटिंग एबिलिटी से इतना ज्यादा प्रभावित किया है कि उन्हें आने वाले समय में एक बड़ा खिलाड़ी माना जा रहा है। समद को आईपीएल में 2020 के सीजन में सनराइज़र्स हैदराबाद ने खरीदा था। जिसके बाद वो 23 मैच खेल चुके हैं और 146.05 के शानदार स्ट्राइक रेट से उनके नाम 222 रन दर्ज हैं। समद के आंकड़े उनकी प्रतिभा को नहीं बताते हैं लेकिन उन्होंने कई बार टॉप क्लास गेंदबाजों की गेंदों को मैदान के बाहर मारा है। उनकी काबिलियत के कारण ही सनराइज़र्स हैदराबाद ने 4 करोड़ रुपये की रकम के साथ रिटेन करने में देरी नहीं की।

Quick Links