आईपीएल 2019: 5 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी जो आईपीएल नीलामी में महंगे बिक सकते हैं

Enter caption

आईपीएल 2019 की नीलामी में अब काफी कम समय बचा हुआ है। 15 नवम्बर तक सभी टीमों को रिलीज किए गये खिलाड़ियों की सूची जारी करनी थी। कई टीमों ने अच्छा प्रदर्शन के बाद भी खिलाड़ियों को रिलीज किया तो कुछ ने बिना मौका दिए ही खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया। बिना मौका मिले रिलीज होने वाले खिलाड़ियों में ज्यादातर भारतीय अनकैप खिलाड़ी हैं। अनकैप खिलाड़ी आईपीएल की नीलामी में हमेशा आकर्षण का केंद्र रहते हैं। कई बार इन खिलाड़ियों को आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम में भी जगह मिलती है। जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल इसके बड़े उदाहरण हैं।

पिछली कई नीलामी में देखा गया है कि अनकैप खिलाड़ियों पर भी फ्रेंचाइजी भारी बोली लगाती हैं। आईपीएल 2018 की नीलामी में भी क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम और ईशान किशन जैसे अनकैप भारतीय खिलाड़ियों को भारी रकम मिली थी। इन खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन भी किया था। इस बार नीलामी में भी कुछ ऐसे अनकैप खिलाड़ी हैं जिन्हें मोटी रकम मिल सकती है। इसमें कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो पहले आईपीएल तो खेल चुके हैं लेकिन उन्हें इस बार रिलीज कर दिया गया है। आज हम आपको ऐसे ही 5 भारतीय अनकैप खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें नीलामी में मोटी रकम मिल सकती है।

#5 तुषार देशपांडे

Enter caption

मुंबई के इस युवा तेज गेंदबाज ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले में तुषार देशपांडे ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था। उसके बाद रणजी ट्रॉफी के पहले मैच में भी उन्होंने 6 बल्लेबाजों को आउट किया था।

दूसरे मैच में चोट की वजह से उन्हें बीच मैच में ही मैदान छोड़ना पड़ा। तुषार के पास अच्छी गति है और वह इससे किसी भी बल्लेबाज को परेशान कर सकते हैं। आईपीएल में कई टीमों की नजर इस तेज गेंदबाज पर होगी। इसी वजह से उन्हें नीलामी में मोटी रकम मिल सकती है।

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

#4 अक्षदीप नाथ

Enter caption

2012 अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के उपकप्तान अक्षदीप नाथ आईपीएल 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब टीम का हिस्सा थे। वहां उन्हें काफी कम मैच खेलने का मौका मिला। इसके बावजूद उन्हें रिलीज कर दिया गया है। अक्षदीप ने घरेलू मैचों में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है।

इस रणजी ट्रॉफी में वह 194 और 159 रनों की पारी खेल चुके हैं। उससे पहले विजय हजारे ट्रॉफी में भी उत्तर प्रदेश की तरफ से खेलते हुए आंध्र के खिलाफ 119 रनों की पारी खेली थी। इस प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें इस नीलामी में मोटी रकम मिल सकती है।

#3 अभिषेक सकुजा

Enter caption

यह नाम कई लोगों के लिए चौंकाने वाला हो सकता है लेकिन घरेलू मैचों को नजदीक से देखने वालों को यह नाम अच्छे से पता है। सेना के इस बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। अभी तक खेले 15 टी-20 मैच में उन्होंने सिर्फ 5.16 की इकॉनमी से रन दिए हैं। इन मैचों में उनके नाम 16 विकेट भी दर्ज हैं। ऐसे रिकॉर्ड के बीद कोई भी टीम उन्हें अपने साथ जोड़ना चाहेगी।

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

#2 वी अथिसयाराज डेविडसन

Enter caption

भारत के मलिंगा नाम से मशहूर तमिलनाडु के इस गेंदबाज पर सभी की नजर रहेगी। डेविडसन टीएनपीएल 2018 में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। मलिंगा की तरह गेंदबाजी एक्शन की वजह से उनका काफी नाम हुआ था।

टीएनपीएल 2018 में उन्होंने 7 मैचों में 13 बल्लेबाजों को आउट किया था। उनमें योर्कर मारने की बेहतरीन काबिलियत है और इसी वजह से उन्हें नीलामी में मोटी रकम मिल सकती है।

#1 शिवम दुबे

Enter caption

आईपीएल 2019 की नीलामी में यह भारतीय ऑलराउंडर बड़े-बड़े दिग्गजों को पछाड़ सकता है। पहले मुंबई टी-20 लीग फिर विजय हजारे ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी में बल्ले और गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन कर शिवम ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। रणजी के इस सीजन में हुए 3 मैचों में उनके बल्ले से 300 से ज्यादा रन निकले हैं और साथ ही उन्होंने 12 विकेट भी चटकाए है। टी-20 क्रिकेट में भी उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 147 का है। इस प्रदर्शन के बाद नीलामी में सभी की नजरें उनपर होंगी।

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications