क्रिकेट में हमेशा ही ऐसे गेंदबाज रहे हैं, जिन्हें हमेशा ही बल्लेबाजी करने में काफी मज़ा आता हैं और कई बार कुछ गेंदबाजों ने मुश्किल स्थिति में से टीम को निकालकर यह साबित भी किया है। अपनी विकेट आसानी से न देकर कई बार उन्होंने अपनी टीम को मुश्किलों से निकाला है। वो भी एक ऐसी चीज के लिए, जिसके लिए वो जाने तक नहीं जाते। कुछ गेंदबाजों ने बल्ले के साथ ऐसे रिकॉर्ड बनाए हुए हैं, जिसे देखकर कोई भी बल्लेबाज़ गर्व महसूस करेगा।
हमें उन गेंदबाज़ों को थोड़ा महत्व देने की जरूरत हैं, इसलिए उन्हीं गेंदबाजों की एक लिस्ट आपके सामने है।
कौन कौन हैं इस लिस्ट में ? आइये नज़र डालते हैं
5) जेसन गिलेस्पी
जेसन गिलेस्पी ने हमेशा ही ऑस्ट्रेलिया के लिए कुछ अच्छी गेंदबाजी करते हुए टीम को मुश्किल से निकाला है।
हालांकि उन्होंने अपना नाम इतिहास के पन्नों पर तब दर्ज कराया, जब बांग्लादेश के खिलाफ 2006 में चटगांव में नाबाद 201 रन बनाए और किसी भी नाइटवॉचमैन द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन का भी रिकॉर्ड अपने नाम किया।
गिलेस्पी ने माइकल हसी के साथ मिलकर 320 रन की साझेदारी की और ऑस्ट्रेलिया को 581 के स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने उस पारी में 574 मिनट तक बल्लेबाज़ी की और 201 रनों की की पारी में 425 गेंदों का सामना किया। उन्होंने यह कारनामा अपने जन्मदिन 19 अप्रैल को किया था।
यह भी पढ़ें: युवराज सिंह द्वारा वनडे में खेली गई 3 जबरदस्त पारियां जिसके बावजूद भारत को मिली हार