4. मोइसिस हेनरिक्स
घरेलू सर्किट में न्यू साउथ वेल्स का प्रतिनिधित्व करने वाले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद पांच अलग-अलग फ्रेंचाइजी के लिए खेला है।
2016 आइपीएल में 7.98 की इकॉनोमी रेट से 12 विकेट लिए 182 रन बनाए। साथ ही खिताब जीतने में टीम की मदद की। 3219 रन और 107 विकेट के साथ वे टी20 प्रारूप के एक आदर्श खिलाड़ी है। वह डेथ ओवरों में अपने सटीक यॉर्कर्स और कटर के साथ विरोधी बल्लेबाजों को बांध के रख सकते हैं ।
57 आईपीएल मैचों में, हेनरिक्स ने 128.17 की स्ट्राइक रेटर से 969 रन बनाए हैं और 8.38 की इकॉनमी से उनके नाम 38 विकेट भी हैं। वे इस साल 2019 की नीलामी प्रकिया में भी काफी महंगे साबित हो सकते हैं|
यह भी पढ़ें: आईपीएल 2019: 3 भारतीय खिलाड़ी जिनके लिए 12वां सीजन आखिरी साबित हो सकता है