#2 फ्रीडम ट्रॉफी (3 टी20, 3 टेस्ट)
वेस्टइंडीज के साथ होने वाली सीरीज के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम 15 सितंबर से भारत दौरे पर आएगी, जो कि एक रोमांचक शृंखला होने वाली है। विश्व कप 2019 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद दक्षिण अफ्रीका जोरदार वापसी करना चाहेगी, जबकि भारत भी अपनी घरेलू सरजमीं पर काफी मजबूत रहा है।
यह भी पढ़ें : 3 दुर्भाग्यशाली भारतीय क्रिकेटर जिन्हें शानदार रिकॉर्ड के बाद भी टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया
दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी बार 2015 में भारत का दौरा किया था, जहां पर उन्होंने मेजबान देश को वनडे मैचों की सीरीज में 3-2 से और टी20 सीरीज में 2-0 से हराया था। हालाँकि टेस्ट सीरीज भारत के पक्ष में रहा था। वहीं जब पिछले साल भारत ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था, तो वहां भारत को टेस्ट सीरीज में करीबी अंतर से हार मिली थी। जबकि वनडे और टी20 सीरीज भारत ने जीती थी। भारत को दक्षिण अफ्रीका के साथ 3 टी20 मैचों की और 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। टेस्ट सीरीज के मैच आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले जाएंगे।