#1 लसिथ मलिंगा
लसिथ मलिंगा की गिनती दुनिया के सबसे शानदार तेज गेंदबाजों के रूप में होती है। वर्ल्ड कप के इतिहास में लसिथ मलिंगा के नाम दो-दो हैट्रिक दर्ज है। 35 साल के लसिथ मलिंगा का यह आखिरी वर्ल्ड कप था।
भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप में खेला गया मुकाबला उनके वर्ल्ड कप करियर का आखिरी मुकाबला रहा लेकिन इस मुकाबले में मलिंगा कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। इस मुकाबले में मलिंगा ने 10 ओवर में 82 रन देकर केवल 1 विकेट लिया, हालांकि उन्होंने इस बीच एक ओवर मेडन भी फेंका।
वर्ल्ड कप 2019 में मलिंगा ने 7 मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने कुल 13 विकेट लिए। हालांकि भारत के खिलाफ खेला गया उनका आखिरी मुकाबला यादगार होते-होते रह गया। इस मुकाबले में मलिंगा अगर 4-5 विकेट ले लेते तो शायद फैंस को एक अलग ही खुशी होती।
Edited by मयंक मेहता