क्रिकेट के तीन फॉर्मेट में टी20 क्रिकेट आज काफी लोकप्रिय हो चुका है। टी20 के बाद एकदिवसीय क्रिकेट और फिर टेस्ट क्रिकेट का नंबर आता है। हालांकि फटाफट क्रिकेट के इस दौर में लोगों का टेस्ट क्रिकेट की तरफ रुझान काफी कम होता जा रहा है। क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट टेस्ट में आज दर्शकों के साथ खिलाड़ियों की रुचि भी कम होती दिखाई दे रही है। ऐसे में वर्तमान दौर में युवाओं को ज्यादा जल्दी टेस्ट खेलने का मौका भी नहीं मिल पा रहा है।
अगर पीछे देखा जाए तो साल 2009 में पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आमिर ने अंडर-18 खिलाड़ी के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। आमिर की उस समय उम्र 17 साल और 82 दिन थी। हालांकि इससे पहले भी काफी कम उम्र में कई खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में पर्दापण कर इतिहास बना चुके हैं। आइए यहां जानते हैं सबसे कम उम्र में टेस्ट डेब्यू करने वाले पांच खिलाड़ियों के बारे में।
#1 हसन रज़ा- पाकिस्तान
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में हसन रजा ऐसे खिलाड़ी के तौर पर जाने जाते हैं जिनके नाम सबसे कम उम्र में टेस्ट क्रिकेट खेलने का रिकॉर्ड है। पाकिस्तान के इस क्रिकेटर ने 14 साल 227 दिन की उम्र में ही अक्टूबर 1996 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था।
हालांकि दाएं हाथ का यह बल्लेबाज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दबाव को प्रभावी ढंग से संभाल नहीं पाया और इस खिलाड़ी के लिए मुश्किल बढ़ती ही चली गई। जिसके कारण जल्द ही हसन रजा को घरेलू प्रारूप में वापस भेज दिया गया। इसके बाद उन्होंने 2004 में शारजाह में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय मंच पर वापसी की, जहां उन्होंने कुछ अर्धशतक भी लगाए।
हसन रजा साल 2006 में अबू धाबी में यूरोएशिया कप में पाकिस्तान ए टीम के जीत के भागीदार भी रहे। इस दौरान भारत ए, श्रीलंका ए, संयुक्त अरब अमीरात, केन्या और नीदरलैंड जैसी टीमें सामने थी। हालांकि हसन रजा टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने में नाकाम रहे और अपने करियर में कुल 7 टेस्ट मैच ही खेले सके।
#2 मुश्ताक मोहम्मद- पाकिस्तान
हसन रजा से पहले तक मुश्ताक मोहम्मद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम उम्र के टेस्ट में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी थे। पाकिस्तान के इस खिलाड़ी का जन्म भारत में हुआ था और इन्होंने साल 1959 लाहौर में वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान की ओर से अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। उस दौरान मुश्ताक मोहम्मद केवल 15 साल 124 दिन की उम्र के थे।
हालांकि, हसन के विपरीत मुश्ताक मोहम्मद सबसे सफल पाकिस्तानी ऑलराउंडरों में से एक थे। इसके अलावा मुश्ताक मोहम्मद ने अपनी टीम के लिए 19 मैचों में कप्तानी भी की। इस ऑलराउंडर ने 57 मैचों में खेलते हुए 3643 रन बनाए। इस दौरान उनकी औसत 39.17 की रही। वहीं मुश्ताक मोहम्मद का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर नाबाद 201 रन रहा जो कि उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था।
मुश्ताक मोहम्मद एक ऐसे खिलाड़ी थे जो गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाने में माहिर थे। अपने करियर के दौरान मुश्ताक मोहम्मद ने कई मैचों में शानदार गेंदबाजी करते हुए विकेट भी झटके। मुश्ताक मोहम्मद दाहिने हाथ के शानदार लेग स्पिनर थे। अपने गेंदबाजी के दम पर उन्होंने 79 टेस्ट विकेट हासिल किए थे।
#3 आकिब जावेद- पाकिस्तान
पाकिस्तान से ही एक और खिलाड़ी आकिब जावेद टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी के तौर पर जाने जाते हैं। आकिब जावेद ने 16 साल 189 दिनों की उम्र में साल 1989 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। हालांकि 90 के दशक में अपनी शुरुआत करने के बाद आकिब जावेद दुर्भाग्य से कभी अपना स्थान हासिल नहीं कर पाए। उन्हें दो तेज गेंदबाज वसीम अकरम और वकार यूनिस की छाया में गेंदबाजी करनी पड़ी।
हालांकि फिर भी उन्होंने विशेष रूप से अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ कुछ यादगार प्रदर्शनों के लिए जरूर वाहवाही लूटी है। पाकिस्तान की ओर से आकिब जावेद ज्यादा मैच नहीं खेल पाए। उन्होंने पाकिस्तान की तरफ से 22 मैच खेलते हुए 54 विकेट हासिल किए। लेकिन एकदिवसीय क्रिकेट में आकिब जावेद ने शानदार प्रदर्शन किया। एकदिवसीय क्रिकेट में आकिब जावेद ने 163 मुकाबलों में खेलते हुए 182 विकेट हासिल किए।
#4 सचिन तेंदुलकर- भारत
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने भी बेहद ही कम उम्र में टेस्ट क्रिकेट में जगह बना ली थी। सचिन ने साल 1989 में नंवबर के महीने में अपने पहला अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट खेला था। इस दौरान सचिन की उम्र 16 साल 205 दिन थी। बिना किसी शक के सचिन तेंदुलकर आज क्रिकेट जगत में महान खिलाड़ी के तौर पर जाने जाते हैं। सचिन तेंदुलकर के नाम 24 साल का क्रिकेट करियर रहा।
अपने करियर में सचिन तेंदुलकर ने कई रिकॉर्ड हासिल किए। टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर ने 200 मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने 54.08 की औसत से 15921 रन स्कोर किए हैं। इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर के नाम अंतर्राष्ट्री क्रिकेट में 100 शतक बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हैं। इनमें से टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 51 टेस्ट शतक दर्ज हैं।
#5 आफताब बलोच- पाकिस्तान
आफताब बलोच भी ऐसे खिलाड़ी के तौर पर जाने जाते हैं जिनके नाम कम उम्र में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का रिकॉर्ड दर्ज है। आफताब बलोच भी पाकिस्तान से हैं और उन्होंने 16 साल 221 की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में अपनी जगह बना ली थी। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 1969 में अपना पहला टेस्ट मुकाबला खेला था। हालांकि वो सिर्फ दो टेस्ट मैच ही अपने करियर में खेल पाए।
लेखक: मुहम्मद साद
अनुवादक: हिमांशु कोठारी