#2 मुश्ताक मोहम्मद- पाकिस्तान
हसन रजा से पहले तक मुश्ताक मोहम्मद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम उम्र के टेस्ट में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी थे। पाकिस्तान के इस खिलाड़ी का जन्म भारत में हुआ था और इन्होंने साल 1959 लाहौर में वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान की ओर से अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। उस दौरान मुश्ताक मोहम्मद केवल 15 साल 124 दिन की उम्र के थे।
हालांकि, हसन के विपरीत मुश्ताक मोहम्मद सबसे सफल पाकिस्तानी ऑलराउंडरों में से एक थे। इसके अलावा मुश्ताक मोहम्मद ने अपनी टीम के लिए 19 मैचों में कप्तानी भी की। इस ऑलराउंडर ने 57 मैचों में खेलते हुए 3643 रन बनाए। इस दौरान उनकी औसत 39.17 की रही। वहीं मुश्ताक मोहम्मद का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर नाबाद 201 रन रहा जो कि उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था।
मुश्ताक मोहम्मद एक ऐसे खिलाड़ी थे जो गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाने में माहिर थे। अपने करियर के दौरान मुश्ताक मोहम्मद ने कई मैचों में शानदार गेंदबाजी करते हुए विकेट भी झटके। मुश्ताक मोहम्मद दाहिने हाथ के शानदार लेग स्पिनर थे। अपने गेंदबाजी के दम पर उन्होंने 79 टेस्ट विकेट हासिल किए थे।