#3 आकिब जावेद- पाकिस्तान
पाकिस्तान से ही एक और खिलाड़ी आकिब जावेद टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी के तौर पर जाने जाते हैं। आकिब जावेद ने 16 साल 189 दिनों की उम्र में साल 1989 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। हालांकि 90 के दशक में अपनी शुरुआत करने के बाद आकिब जावेद दुर्भाग्य से कभी अपना स्थान हासिल नहीं कर पाए। उन्हें दो तेज गेंदबाज वसीम अकरम और वकार यूनिस की छाया में गेंदबाजी करनी पड़ी।
हालांकि फिर भी उन्होंने विशेष रूप से अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ कुछ यादगार प्रदर्शनों के लिए जरूर वाहवाही लूटी है। पाकिस्तान की ओर से आकिब जावेद ज्यादा मैच नहीं खेल पाए। उन्होंने पाकिस्तान की तरफ से 22 मैच खेलते हुए 54 विकेट हासिल किए। लेकिन एकदिवसीय क्रिकेट में आकिब जावेद ने शानदार प्रदर्शन किया। एकदिवसीय क्रिकेट में आकिब जावेद ने 163 मुकाबलों में खेलते हुए 182 विकेट हासिल किए।