टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का एक और रोमांचक साल सफलतापूर्वक समाप्त हो गया। अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में अफ़गानिस्तान 2018 की उभरती हुई टीम रही। अफगान टीम ने बांग्लादेश, ज़िम्बाब्वे और आयरलैंड पर विजय प्राप्त की। टी-20 क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान साल 2018 की सबसे सफल टीमें रहीं। वहीं अन्य देशों की टीमों के लिए यह साल मिला जुला रहा।
टी-20 क्रिकेट के एक पारी में मात्र 20 ओवर होते हैं यानी कि महज 120 गेंदे। इसलिए टी-20 क्रिकेट में शतक लगाना बेहद कठिन माना जाता है। लेकिन बल्लेबाज़ों की कलात्मक शैली से आजकल टी20 क्रिकेट में 100 बनाना बहुत सरल कार्य माना जाता है। साल 2018 में केवल छह बल्लेबाजों ने यह कारनामा किया है।
बात करते हैं उन छह बल्लेबाजों की जिन्होंने साल 2018 में अंतरराष्ट्रीय टी-20 शतक लगाया :
#6.आरोन फिंच - 172 बनाम ज़िम्बाब्वे, हरारे
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आरोन फिंच ने अपना अंतरराष्ट्रीय टी-20 पदार्पण 12 जनवरी 2011 को इंग्लैंड के खिलाफ किया था। दायें हाथ के बल्लेबाज ने अपने पदार्पण मुकाबले में 15 रन बनाए थे। फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक कुल 50 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबले खेले हैं जिसमें 38.67 के औसत से 1663 रन बनाए हैं।
उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 9 अर्धशतक और 2 शतक जड़े हैं। फिंच ने 2018 में जिंबाब्वे के खिलाफ अपना दूसरा अंतरराष्ट्रीय टी-20 शतक बनाया था। उन्होंने 76 गेंदों पर ताबड़तोड़ 172 रन बनाए ताबड़तोड़ 172 रन बनाए थे जिसमें 16 चौके और 10 छक्के शामिल थे।
अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में एक पारी में सर्वाधिक सर्वाधिक स्कोर के मामले में फिंच, क्रिस गेल (175 रन) के बाद दूसरे स्थान पर हैं। फिंच ने 2018 में कुल 17 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबले खेले जिसमें 40.85 की औसत और 176.41 की स्ट्राइक रेट के साथ 531 रन बनाए। वर्ष 2018 फिंच के करियर का एक अच्छा साल साबित हुआ और उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम की सफलता में अहम भूमिका निभाई।