#4. कॉलिन मनरो : 104 बनाम वेस्टइंडीज, माउंट मौन्गानुई
कॉलिन मुनरो न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2012 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में पदार्पण किया था, और अपने पदार्पण मुकाबले में 23 रन बनाए थे । मुनरो अपने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं। साथ ही उन्हें टी-20 विशेषज्ञ के रूप में भी जाना जाता है।
कॉलिन मुनरो ने 3 जनवरी 2018 को वेस्टइंडीज के खिलाफ 104 रन बनाए थे। उन्होंने 53 गेंदों का सामना किया था और 3 चौके 10 छक्के लगाए थे। मुनरो ने न्यूज़ीलैंड के लिए 49 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके नाम 33.15 की औसत से 1293 रन दर्ज हैं।
2018 में मुनरो ने 12 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने 161.24 की स्ट्राइक रेट के साथ 500 रन बनाए। 2018 में उन्होंने 4 अर्धशतक भी जड़े। वर्ष 2018 उनके अंतरराष्ट्रीय टी-20 करियर के लिए सबसे बेहतरीन साल रहा।