#2. केएल राहुल - 101* बनाम इंग्लैंड, ओल्ड ट्रैफर्ड
केएल राहुल को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट का एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर माना जाता है। उन्होंने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। केएल राहुल ने 2016 में ज़िम्बाबवे के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में पदार्पण किया था। राहुल ने अब तक 25 बार अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। वहीं उन्होंने 43.4 के बल्लेबाजी औसत के साथ 782 रन बनाए हैं।
केएल राहुल ने अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबलों में अब तक 4 अर्धशतक और 2 शतक लगाए हैं। राहुल ने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला टी-20 शतक लगाया था। केएल राहुल 2018 में अंतरराष्ट्रीय टी-20 शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने।
उन्होंने मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ 187.03 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 101 रन बनाए थे। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 54 गेंदों का सामना किया था जिसमें 10 चौके और 5 छक्के शामिल थे। भारत यह मैच 8 विकेट से जीता था।