6 बल्लेबाज जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाए 

कुसल मेंडिस का नाम भी इस खास लिस्ट में शामिल हो गया है
कुसल मेंडिस का नाम भी इस खास लिस्ट में शामिल हो गया है

वैसे क्रिकेट देखने वालों में हर किसी की तमन्ना होती है कि वो बल्लेबाजों को चौके और छक्के लगाते देखें, मगर ऐसा संभव नहीं हो पाता है। वनडे और टी20 मैचों में तो खूब चौके-छक्के लगते हैं मगर टेस्ट क्रिकेट को एक संयम भरा प्रारूप माना जाता है, जहां बल्लेबाज को रन बनाने के लिए कड़ा परिश्रम करना पड़ता है। यह फॉर्मेट दर्शकों के लिहाज से थोड़ा स्लो और बोरिंग भी होता है मगर इस प्रारूप को भी कुछ बल्लेबाज अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से मनोरंजक बना देते हैं।

आज हम आपको ऐसे ही 6 बल्लेबाजों के नाम बताएंगे जिन्होंने टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगा कर दर्शकों का मनोरंजन किया।

1. वसीम अकरम (12)

पहले नंबर पर पाकिस्तान के इस महान तेज गेंदबाज का नाम देख कर आपको आश्चर्य हो सकता है, मगर वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है। साल 1996 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपनी 257 रनों की नाबाद पारी में अकरम ने 12 छक्के लगाए थे जो कि आज भी एक पारी में सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड है।

2. नाथन एस्टल (11)

इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज नाथन एस्टल का नाम दूसरे नंबर पर आता है, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2022 में अपनी 222 रनों की पारी के दौरान 11 छक्के लगाए थे।

3. मैथ्यू हेडन (11)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ ओपनर मैथ्यू हेडन भी इस लिस्ट में शामिल हैं जिन्होंने साल 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली अपनी 380 रनों की पारी के दौरान 11 छक्के लगाए थे।

4. ब्रेंडन मैकलम (11)

न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकलम ने यह कारनामा एक ही साल में दो बार किया है। उन्होंने पहले पाकिस्तान के खिलाफ 2014 में शारजाह के मैदान में खेलते हुए अपनी 202 रनों की पारी में 11 छक्के लगाए थे और फिर उसी साल श्रीलंका के सामने 195 रनों की पारी खेली थी और उस दौरान भी 11 छक्के लगाए थे।

5. बेन स्टोक्स (11)

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स भी इस खास लिस्ट का हिस्सा हैं। स्टोक्स ने साल 2016 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी 258 रनों की पारी में 11 छक्के लगाए थे।

6. कुसल मेंडिस (11)

टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे ताजा नाम श्रीलंका के कुसल मेंडिस का जुड़ा है, जिन्होंने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में यह उपलब्धि अपने नाम की है। उन्होंने श्रीलंका की पहली पारी में 245 रन बनाये और इस दौरान 11 छक्के भी जड़े।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment