Top 5 Fastest fifties T20 World Cup: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के नौवें संस्करण (ICC Men's T20 World Cup 2024) की शुरुआत 1 जून से होने वाली है, जबकि इसका फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कई खिलाड़ी बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाते और तोड़ते नजर आएंगे। हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप में सबसे तेज अर्धशतक के रिकॉर्ड को तोड़ना बहुत मुश्किल होगा।
टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के नाम दर्ज है। हालांकि, टी20 इंटरनेशनल में युवराज सिंह का यह रिकॉर्ड नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी ने 10 गेंदों में अर्धशतक जमाकर तोड़ दिया था, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में ऐसा करना बेहद मुश्किल है। इस आर्टिकल में हम टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के टॉप 6 सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं।
T20 World Cup इतिहास के 6 सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज
6. शोएब मलिक (18 गेंद) - पाकिस्तान
पाकिस्तान के शोएब मलिक ने 2021 में स्कॉटलैंड के खिलाफ अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था और 18 गेंद में अर्धशतक पूरा करते हुए 54 रन की नाबाद पारी खेली थी। उनकी पारी की मदद से पाकिस्तान ने 20 ओवर में 189/4 का स्कोर बनाया था, जवाब में स्कॉटलैंड 117/6 के स्कोर पर ही ढेर हो गई थी।
5. केएल राहुल (भारत) - 18 गेंद
भारत के केएल राहुल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप खेलते हुए नजर नहीं आएंगे, लेकिन वह आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम के मुख्य सलामी बल्लेबाज थे। उस टूर्नामेंट में राहुल ने दुबई में स्कॉटलैंड के खिलाफ सिर्फ 18 गेंद में अर्धशतक जड़ा था। राहुल की विस्फोटक पारी की मदद से भारत ने 86 के लक्ष्य को 6.3 ओवर में ही 8 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया था।
4. ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया) - 18 गेंद
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2014 में मीरपुर में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 18 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। मैक्सवेल ने 33 गेंदों में 7 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 74 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। हालांकि, उनकी विस्फोटक पारी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को 192 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 16 रन से हार झेलनी पड़ी थी।
3. मार्कस स्टोइनिस (ऑस्ट्रेलिया) - 17 गेंद
ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस ने साल 2021 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान पार्थ में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 17 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया था और इस खास लिस्ट का हिस्सा बन गए थे। स्टोइनिस ने 18 गेंदों में 59* रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 21 गेंद शेष रहते हुए 7 विकेट से जीत मिली थी।
2. स्टीफन मायबर्ग (नीदरलैंड्स) - 17 गेंद
नीदरलैंड्स के स्टीफन मायबर्ग भी इस खास लिस्ट का हिस्सा हैं। मायबर्ग ने साल 2014 में आयरलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2014 में सिर्फ 17 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया था। मुकाबले में मायबर्ग ने 23 गेंदों में 63 रन की विस्फोटक पारी खेली थी और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
1. युवराज सिंह (भारत) - 12 गेंद
भारत के पूर्व बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह के नाम टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 12 गेंदों में अर्धशतक जड़ने का कारनामा किया है। युवराज ने यह कारनामा टी20 वर्ल्ड कप के पहले संस्करण यानी 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था, जिसमें उन्होंने 16 गेंदों का सामना करते हुए 58 रन बनाए थे। उन्होंने उस मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के भी लगाए थे।