भारतीय कप्तान विराट कोहली क्रिकेट के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। पिछले एक दशक में 20000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले विराट कोहली जितना निरंतर शायद ही कोई और बल्लेबाज रहा हो। उन्होंने अपनी रनों के लिए कभी न खत्म होने वाली भूख के कारण बल्लेबाजी के नए स्तर निर्धारित किए हैं।
लाल गेंद की क्रिकेट में धैर्य से खेलना हो या फिर सीमित ओवरों के प्रारूप में आते ही आक्रमण को विरोधी के खेमे में ले जाना हो, कोहली दोनों ही काम कर सकते हैं। दिल्ली में जन्मा यह बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक वनडे शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने की ओर धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है।
यह भी पढ़े: वनडे क्रिकेट में टीम की हार में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले 3 बल्लेबाज
इसके बावजूद कुछ गेंदबाजों ने उन्हें अपनी क्षमता से परेशान किया है। इन गेंदबाजो ने कोहली को तीनों ही प्रारूपों में हमेशा परेशानी में डाला है। आइए देखते हैं कि वो कौन से 6 गेंदबाज हैं जिन्होंने दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को टेस्ट, वनडे और टी20, तीनों प्रारूपों में आउट किया है:
#1 पैट कमिंस
इस सूची में पहला नाम ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस का है। कमिंस ने कोहली को अपनी गेंदबाजी से अक्सर परेशान किया है और इस साल के शुरूआत में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई टेस्ट श्रृंखला में कोहली तीन बार कमिंस का शिकार बने थे। कमिंस ने सबसे पहले 2012 में टी20, फिर 2017 में टेस्ट मैच में और इसके बाद 2019 वनडे विश्व कप में कोहली को आउट किया।
#2 ग्रीम स्वान
पूर्व इंग्लिश ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान भी कोहली को काफी परेशान करते थे। 2012-13 की श्रृंखला में स्वान ने 4 मैचों में 3 बार कोहली को आउट किया था। इसके पहले भारतीय टीम के 2011 के एकदिवसीय दौरे पर भी स्वान ने कोहली को 3 बार आउट किया था। स्वान ने टी20 में कोहली को पहली बार 2012 में आउट किया था।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।