T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय विकेटकीपरों के बीच जंग हुई रोमांचक, पंत और कार्तिक ने अपने प्रदर्शन से लगाई आग, 6 दावेदार शामिल

Neeraj
ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक (Photos: BCCI)
ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक (Photos: BCCI)

IPL 2024 के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन होगा, जो इस बार यूसए और वेस्टइंडीज में जून के महीने में खेला जाना है। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में जगह बनाने के लिए सभी खिलाड़ी इस वक्त लीग में प्रदर्शन के दम पर अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। चयनकर्ताओं की नजर हर एक खिलाड़ी के प्रदर्शन पर है, जिनके नाम पर आगामी आईसीसी टूर्नामेंट के लिए चयन के लिहाज से चर्चा होनी है। हालाँकि, सबसे बड़ा सवाल टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज के स्थान को लेकर है।

कई विकेटकीपरों ने अपने प्रदर्शन से अब तक फैंस के साथ-साथ चयनकर्ताओं को भी प्रभावित किया है। टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड में दो विकेटकीपरों को चुना जा सकता है। हालाँकि, इस रेस में कई दावेदार शामिल हैं। इस लेख में हम उन सभी को लेकर चर्चा करेंगे।

ये 6 विकेटकीपर-बल्लेबाज टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने की रेस में शामिल हैं

1. ऋषभ पंत

ऋषभ पंत शॉट खेलते हुए (PC: Espn)
ऋषभ पंत शॉट खेलते हुए (PC: Espn)

दिसंबर, 2022 में कार एक्सीडेंट में चोटिल होने के बाद ऋषभ पंत ने आईपीएल 2024 से अपना कमबैक किया है। टूर्नामेंट में खेले छह मैचों में उन्होंने 32.33 की औसत और 157.72 के स्ट्राइक रेट से 194 रन बनाये हैं। इस दौरान उनका बल्लेबाजी में आक्रामक अंदाज भी देखने को मिला है। उनके पुराने अनुभव और मौजूदा प्रदर्शन के आधार पर उनकी दावेदारी काफी मजबूत लग रही है।

2. केएल राहुल

केएल राहुल मैच के दौरान (PC: Espn)
केएल राहुल मैच के दौरान (PC: Espn)

दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल, पंत के चोटिल होने के बाद से सीमित ओवरों के फॉर्मेट में टीम इंडिया में बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज खेल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने के साथ-साथ विकेटों के पीछे भी बेहतरीन काम किया है। वहीं, आईपीएल के इस सीजन अभी तक 165 रन बना चुके हैं। हालाँकि, राहुल का बल्ला उस रंग में नहीं नजर आया है लेकिन वह मध्यक्रम में खेलने के साथ-साथ ओपनिंग भी कर सकते हैं। ऐसे में उनका नाम भी विकेटकीपर की रेस में है।

3. इशान किशन

इशान किशन बल्लेबाजी के दौरान (PC: Twitter)
इशान किशन बल्लेबाजी के दौरान (PC: Twitter)

आईपीएल में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व करने वाले इशान किशन भी मौजूदा सीजन में बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं। हालाँकि, वह पिछले कुछ समय से राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि उन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर जरूर आकर्षित किया होगा। इशान ने पांच मैचों में 32.20 की औसत और 182.95 के स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाये हैं।

4. संजू सैमसन

संजू सैमसन शॉट खेलते हुए (PC: Espn)
संजू सैमसन शॉट खेलते हुए (PC: Espn)

दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज संजू सैमसन भी इस रेस में बने हुए हैं। सैमसन आईपीएल 2024 में अब तक खेले पांच मैचों में 82 की बेहतरीन औसत से 246 रन बना चुके हैं और उनका स्ट्राइक रेट 157.69 का रहा है।

5. जितेश शर्मा

जितेश शर्मा (Pc: Espn)
जितेश शर्मा (Pc: Espn)

आईपीएल में पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व करने वाले जितेश शर्मा को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वाड में चुना जा सकता है। वह पिछले कुछ समय से भारत के लिए टी20 टीम में विकेटकीपर की भूमिका में नजर भी आये हैं। हालाँकि, जितेश आईपीएल 2024 में अभी तक खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं लेकिन उनकी प्रतिभा से सभी वाकिफ हैं।

6. दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी के दौरान (Pc: espn)
दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी के दौरान (Pc: espn)

दिनेश कार्तिक भले ही इस लिस्ट में शामिल सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं, लेकिन आईपीएल के मौजूदा सीजन में जिस तरह वह प्रदर्शन कर रहे हैं, उससे हर कोई उनका दीवाना बन गया है। आईपीएल 2022 में किये प्रदर्शन के दमपर कार्तिक उस वर्ष खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में चुने गए थे और इस सीजन भी वह अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर दावेदारी पेश कर रहे हैं। कार्तिक पांच पारियों में 190.66 के स्ट्राइक रेट से 143 रन बना चुके हैं।

Quick Links