ब्रेंडन मैकलम (2012):
ब्रेंडन मैकलम ने अपना आईपीएल करियर 2008 में कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से शुरू किया था। उन्होंने 2008-10 और 2012-13 तक कोलकाता नाइटराइडर्स टीम का प्रतिनिधित्व किया था। साल 2012 में ब्रेंडन मैकलम ने 12 मैचों 24.08 की औसत से 289 रन बनाए थे।
साल 2012 में कोलकाता नाइटराइडर्स में गौतम गंभीर की अगुवाई में पहली बार आईपीएल का खिताब जीता था। 2012 का आईपीएल फाइनल कोलकाता नाइटराइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था। दिग्गज कीवी बल्लेबाज ब्रेंडन मैकलम इस मैच का हिस्सा नहीं थे। लेकिन कोलकाता नाइटराइडर्स के खिताब जीतने पर वे भी चैंपियन बन गए।
सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग (2013):
सचिन तेंदुलकर ने अपना आईपीएल करियर 2008 में मुंबई इंडियंस की ओर से शुरू किया था जबकि रिकी पोंटिंग ने अपना आईपीएल करियर 2008 में कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से शुरू किया था। साल 2013 में जब मुंबई इंडियंस ने पहली बार आईपीएल का खिताब जीता था तब सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग मुंबई टीम का हिस्सा थे।
सचिन तेंदुलकर ने उस सीजन 14 मैचों में 22.07 की औसत से 287 रन बनाए थे जबकि रिकी पोंटिंग ने 6 मैचों की 5 पारियों में 10.80 की औसत से 52 रन बनाए थे। ये दोनों दिग्गज बल्लेबाज चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए फाइनल मैच में मुंबई की टीम का हिस्सा नहीं थे। लेकिन मुंबई इंडियंस टीम के जीतने पर तेंदुलकर और पोंटिंग भी चैंपियन बने।