टी20 क्रिकेट को बल्लेबाजों का खेल कहा जाता है और आये दिन बल्लेबाजी के नए रिकॉर्ड बनते रहते हैं। टी20 मैचों में अक्सर बड़े-बड़े स्कोर बनते दिखते हैं और दो टीमों के बीच बड़े स्कोर के बावजूद एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलता है।
यहाँ हम उन 6 मैचों का जिक्र कर रहे हैं, जब एक टी20 में सबसे ज्यादा रन बने:
#6 इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया, 2013 (457 रन)
2013 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 29 अगस्त को साउथैम्पटन में टी20 मैच खेला गया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आरोन फिंच के धुआंधार 156 रनों की मदद से 248/6 का स्कोर बनाया। फिंच ने अपनी पारी में 14 छक्के और 11 चौके जड़े। बड़े स्कोर के जवाब में इंग्लैंड की टीम जो रुट के ताबड़तोड़ 90 रनों के बावजूद 209/6 का स्कोर ही बना पाई। इस तरह इस मैच में कुल 457 रन बने।
#5 इंग्लैंड vs दक्षिण अफ्रीका, 2016 (459 रन)
2016 वर्ल्ड टी20 में 18 मार्च को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका का सामना मुंबई में हुआ था। दक्षिण अफ्रीका ने हाशिम अमला, जेपी डुमिनी और क्विंटन डी कॉक के धुआंधार अर्धशतकों की मदद से 229/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में इंग्लैंड (230/8) ने जो रुट के ताबड़तोड़ 83 रनों की मदद से आखिरी ओवर में 2 विकेट से जीत हासिल कर ली। इस मैच में कुल 459 रन बने।
#4 दक्षिण अफ्रीका vs वेस्टइंडीज, 2015 (467 रन)
11 जनवरी 2015 को दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच जोहान्सबर्ग में खेला गया। दक्षिण अफ्रीका ने फाफ डू प्लेसी (56 गेंद 119) के धुआंधार शतक की मदद से 231/7 का स्कोर बनाया, लेकिन जवाब में वेस्टइंडीज (236/6) ने 'मैन ऑफ द मैच' क्रिस गेल (41 गेंद 90) और मार्लन सैमुएल्स (39 गेंद 60) की बेहतरीन पारियों की मदद से आखिरी ओवर में चार विकेट से जीत हासिल कर ली। इस मैच में कुल 467 रन बने थे।
#3 अफगानिस्तान vs आयरलैंड, 2019 (472 रन)
23 फरवरी 2019 को अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच देहरादून में तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला गया। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हज़रतुल्लाह ज़ज़ाई (62 गेंद 162, 16 छक्के) और उस्मान घनी (48 गेंद 73) की शानदार पारियों की मदद से रिकॉर्ड 278/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में आयरलैंड ने पॉल स्टर्लिंग (50 गेंद 91) की धुआंधार पारी के बावजूद 194/6 का स्कोर ही बनाया। इस मैच में कुल 472 रन बने।
#2 न्यूजीलैंड vs ऑस्ट्रेलिया, 2018 (488 रन)
2018 में खेली त्रिकोणीय टी20 सीरीज के पांचवें मैच में न्यूजीलैंड का सामना ऑस्ट्रेलिया से था। 16 फरवरी 2018 को ऑकलैंड में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए मार्टिन गप्टिल (54 गेंद 105) के शतक और कॉलिन मुनरो (33 गेंद 76) की धुआंधार पारी की मदद से 243/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया (245/5) ने 'मैन ऑफ द मैच' डार्सी शॉर्ट (44 गेंद 76) और डेविड वॉर्नर (24 गेंद 59) के बेहतरीन अर्धशतकों की मदद से रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा किया। इस मैच में कुल 488 रन बने।
#1 वेस्टइंडीज vs भारत, 2016 (489 रन)
27 अगस्त 2016 को वेस्टइंडीज और भारत के बीच फ्लोरिडा में टी20 मुकाबला खेला गया। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एविन लुईस (49 गेंद 100) के धुआंधार शतक और जॉनसन चार्ल्स (33 गेंद 79) की ताबड़तोड़ पारी की मदद से 245/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में केएल राहुल (51 गेंद 110) के शतक और रोहित शर्मा (28 गेंद 62) की तेज पारी के बावजूद भारतीय टीम वेस्टइंडीज के स्कोर से एक रन पीछे रह गई और 244/4 का स्कोर बना सकी। इस मैच में रिकॉर्ड 489 रन बने थे।