#4 दक्षिण अफ्रीका vs वेस्टइंडीज, 2015 (467 रन)
11 जनवरी 2015 को दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच जोहान्सबर्ग में खेला गया। दक्षिण अफ्रीका ने फाफ डू प्लेसी (56 गेंद 119) के धुआंधार शतक की मदद से 231/7 का स्कोर बनाया, लेकिन जवाब में वेस्टइंडीज (236/6) ने 'मैन ऑफ द मैच' क्रिस गेल (41 गेंद 90) और मार्लन सैमुएल्स (39 गेंद 60) की बेहतरीन पारियों की मदद से आखिरी ओवर में चार विकेट से जीत हासिल कर ली। इस मैच में कुल 467 रन बने थे।
#3 अफगानिस्तान vs आयरलैंड, 2019 (472 रन)
23 फरवरी 2019 को अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच देहरादून में तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला गया। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हज़रतुल्लाह ज़ज़ाई (62 गेंद 162, 16 छक्के) और उस्मान घनी (48 गेंद 73) की शानदार पारियों की मदद से रिकॉर्ड 278/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में आयरलैंड ने पॉल स्टर्लिंग (50 गेंद 91) की धुआंधार पारी के बावजूद 194/6 का स्कोर ही बनाया। इस मैच में कुल 472 रन बने।