इमरान ख़ान

इमरान ख़ान आज किसी पहचान के मोहताज, वो दुनिया के पहले ऐसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं जो अपने देश के प्रधानमंत्री बने। भले ही वो एक वक़्त दुनिया के सबसे मशहूर क्रिकेटर रहे हैं, लेकिन उनकी निजी जिंदगी में काफ़ी उथल पुथल से भरी रही। जब वो कुंवारे थे तब उनके साथ कई महिलाओं का नाम जुड़ा था। उन्होंने 3 शादियां की हैं।

उनकी पहली शादी साल 1995 में जेमिमा गोल्डस्मिथ से पेरिस में हुई थी, जेमिमा और इमरान के 2 बेटे हैं जिनका नाम हैं सुलेमान और क़ासिम हैं। ये रिश्ता महज़ 9 साल ही टिक पाया और दोनों के बीच तलाक हो गया। साल 2015 में इमरान ने लीबिया की पत्रकार रेहम ख़ान से शादी कर ली, ये रिश्ता महज़ 9 महीने ही बरकरार रहा और दोनों के रास्ते जुदा जुदा हो गए।

फ़रवरी 2018 में इस बात की पुष्टि हुई कि इमरान ख़ान ने आध्यात्मिक गुरु बुशरा बीवी से शादी कर ली है। हांलाकि इन दोनों की शादी की ख़बरें साल 2016 से ही मीडिया की सुर्ख़ियों में थी। इमरान ने बताया कि उनकी ज़िंदगी में सूफ़िज़म का बहुत महत्व है, यही वजह है कि वो और बुशरा क़रीब आ गए।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।