पाकिस्तान टीम के लिए एक अच्छी खबर आई है। कोरोना संक्रमित 10 पाकिस्तानी खिलाड़ियों में से 6 की रिपोर्ट अब नेगेटिव आई है। पाकिस्तान टीम रविवार को 31 सदस्यों के साथ दौरे के लिए रवाना होगी। खिलाड़ियों की घोषणा के बाद पाकिस्तान टीम के 10 सदस्य संक्रमित पाए गए थे इनमें से 9 खिलाड़ी और 1 स्टाफ का सदस्य था। पाकिस्तान टीम के कुल 31 सदस्य अब इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होंगे।
खबरों के अनुसार पाकिस्तान टीम कुल 31 सदस्यों के साथ इंग्लैंड जाएगी और इनमें से 20 खिलाड़ी होंगे। अन्य ग्यारह सदस्य स्टाफ के होंगे। वहां सभी 14 दिन का क्वारंटीन पूरा करेंगे और ट्रेनिंग भी करेंगे। इसके बाद ही दोनों देशों के बीच क्रिकेट शुरू होगा। टीम मैनचेस्टर के लिए रवाना होगी।
यह भी पढ़ें:मोहम्मद हफीज पर हो सकती है अनुशासनात्मक कार्रवाई
पाकिस्तान टीम में हैं रिजर्व खिलाड़ी
पीसीबी के कार्यकारी चीफ वसीम खान ने कहा है कि रोहैल नजीर और मूसा खान रिजर्व खिलाड़ी हैं लेकिन उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है इसलिए दोनों टीम के साथ जाएंगे। सभी दस संक्रमित खिलाड़ियों के दो टेस्ट नेगेटिव आने के बाद टीम के साथ उन्हें भेजने का फैसला हुआ था। इन खिलाड़ियों में से छह का टेस्ट नेगेटिव आया है। इससे पहले मोहम्मद हफीज के टेस्ट को लेकर काफी नाटकीय स्थिति पैदा हुई थी।
मोहम्मद हफीज का पहला टेस्ट पॉजिटिव आया था। इसके बाद उन्होंने खुद ही प्राइवेट टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्होंने इसे पब्लिक कर दिया था। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें ऐसा करने से पहले पीसीबी को बताने के लिए कहा था। हालांकि हफीज की एक और रिपोर्ट वापस पॉजिटिव आई थी जिसे लेकर पीसीबी ने नाराजगी जताई क्योंकि उन्होंने पहली रिपोर्ट के बाद आइसोलेशन में जाने से मना कर दिया था।
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच सीरीज देरी से होगी क्योंकि इंग्लिश टीम को पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। वेस्टइंडीज की टीम भी इंग्लैंड दौरे के लिए काफी पहले जा चुकी है। दोनों देशों के बीच तीन टेस्ट की सीरीज के बाद ही पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुकाबले होंगे। तब तक पाक खिलाड़ियों के पास ट्रेनिंग का मौका रहेगा।