IPL 2025 Mega Auction: पंजाब किंग्स भी उन टीमों में से एक रही थी, जिसका प्रदर्शन आईपीएल 2025 में काफी खराब रहा था। पंजाब गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों विभागों में फिसड्डी साबित हुई थी। आईपीएल के आगामी सीजन से पहले पंजाब किंग्स के पास अपने टीम को संयोजन को बदलने का अच्छा मौका होगा।
हालांकि, मेगा ऑक्शन से पहले वो अपने 6 प्रमुख खिलाड़ियों को अपने साथ बनाए रख सकती है। फ्रेंचाइजी को इस बात को भी ध्यान में रखना होगा कि, उसे किस खिलाड़ी को डायरेक्ट रिटेन करना है और किसको ऑक्शन में भेजकर RTM कार्ड के जरिए रिटेन करना है। जितेश शर्मा कैप्ड खिलाड़ी के तौर पर उन्हें महंगे दाम में खरीदना नहीं चाहेगी, इससे फ्रेंचाइजी के पास ऑक्शन में खर्च करने के लिए ज्यादा पैसे नहीं बचेंगे। ऐसे में हम आपको उन 6 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें पंजाब किंग्स मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन कर सकती है।
इन 6 खिलाड़ियों को पंजाब किंग्स मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन कर सकती है
6. लियाम लिविंगस्टोन
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन पिछले कुछ समय से जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं। लिविंगस्टोन को फ्रेंचाइजी पहले भी 11 करोड़ से ज्यादा की रकम में रिटेन कर चुकी है। ऐसे में पंजाब के लिविंगस्टोन को अपने साथ बनाए रखने के लिए RTM कार्ड का इस्तेमाल कर सकती है।
5. अर्शदीप सिंह
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह आईपीएल में अब तक सिर्फ पंजाब किंग्स के लिए खेले हैं और इस दौरान 65 मुकाबलों में 76 विकेट झटक चुके हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि अर्शदीप टीम के सबसे प्रमुख तेज गेंदबाज हैं। फ्रेंचाइजी के लिए ऑक्शन में इस तरह का प्रभावशाली गेंदबाज खरीद पाना आसान नहीं होगा।
4. कागिसो रबाडा
कागिसो रबाडा उन तेज गेंदबाजों में से एक हैं, जो विकेट निकालने के साथ-साथ रनों पर भी अंकुश लगाते हैं। रबाडा इस लीग के अब तक सबसे किफायती गेंदबाजों में से एक रहे हैं। रबाडा अपने आईपीएल करियर में अब तक 117 विकेट झटक चुके हैं। फ्रेंचाइजी रबाडा के लिए राइट टू मैच कार्ड का प्रयोग कर सकती है।
3. शशांक सिंह
32 वर्षीय शशांक सिंह उन खिलाड़ियों में से एक रहे थे, जो आईपीएल 2024 में काफी चर्चा में रहे थे। उन्होंने पिछले सीजन में फिनिशर की भूमिका काफी शानदार तरीके से निभाई थी। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 14 मैचों में 354 रन बनाए थे और इस दौरान उनका रेट 164 से ऊपर का रहा था। फ्रेंचाइजी अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर उन्हें रिटेन कर सकती है।
2. आशुतोष शर्मा
आशुतोष शर्मा को भी पंजाब किंग्स की फ्रेंचाइजी अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर रिटेन कर सकती है। आशुतोष ने पिछले सीजन में अपना आईपीएल डेब्यू किया था और वो अपने प्रदर्शन के जरिए छाप छोड़ने में सफल रहे थे। फ्रेंचाइजी को अगर आगामी सीजन में अपना पहला टाइटल जीतना है, तो उसे आशुतोष शर्मा जैसे खिलाड़ियों को किसी भी हाल में रिलीज नहीं करना चाहिए। वह भविष्य में टीम के लिए उपयोगी भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं।
1. सैम करन
शिखर धवन के संन्यास लेने के बाद, फ्रेंचाइजी अब पूरी तरह सैम करन पर कप्तानी का जिम्मा सौंप सकती है। भले ही वो अब तक कप्तान के तौर पर ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए हैं, लेकिन उनके अंदर सफल कप्तान बनने की काबिलियत है। सैम करने के लिए फ्रेंचाइजी पहले भी 18 करोड़ से बड़ी रकम खर्च चुकी है। ऐसे में फ्रेंचाइजी के लिए उन्हें 18 करोड़ में रिटेन करना मुश्किल नहीं होगा।